Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईशिक्षासिटी

Heist from parents in the name of education: पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से लूट, लूटमार करने वाले स्कूल के खिलाफ युवा प्रतिष्ठान का हमला

Advertisement

दिवा । पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों(Guardian)से लूटमार करने वाले स्कूल प्रशासन(school administration)के खिलाफ धडाकेबाज़ युवा प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष अमोल धनराज केन्द्रे(Founder President of Youth Foundation Amol Dhanraj Kendra)ने कदम उठाया है।(Heist from parents in the name of education) ठाणे जिला के दिवा शहर में निजी स्कूल प्रशासन ने स्कूल सामग्री,ड्रेस, नोट बुक,एक ही शॉप से लेने के लिय स्कूल प्रशासन अभिभको को मजबूर कर रहा था। ठीक इसी तरह की घटना औरंगाबाद शहर में हुई थी। तभी औरंगाबाद के जिल्हाधिकारी तथा दंडाधिकारी ने कार्यवाही करने के आदेश दिए थे।अगर औरंगाबाद के जिलाधिकारी कार्यवाही कर सकते है तो थाने के जिलाधिकारी भी थाने जिले के निजी स्कूल पे कार्यवाही करने की मांग धडाकेबाज़ युवा प्रतिष्ठान के माध्यम से निवेदन देकर की।थाने जिलाधिकारी अशोक शिनगारे ने वास्तविकता को देखते हुए । लूटमार करने वाले स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश शिक्षण विभाग के अधिकारी को दिय।तत्काल में सभी स्कूलों को नोटिस जारी करने के आदेश भी दिय। धडाकेबाज़ युवा प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष अमोल धनराज केन्द्रे,थाने जिला महिला अध्यक्षा ज्योति निलेश पाटिल, सुशीला रसाल,मयूरी मंगेश राजापकर,वर्षा ससाने,रोहित कुमार सभी ने जिलाधिकारी के इस कार्य को अंजाम देने के लिए दिल से बधाई दि।निजी स्कूल की लूटमार दिवा शहर या थाने जिला तक ही सीमित नहीं है। इसलिए महाराष्ट्र राज्य में जो भी स्कूल प्रशासन पढ़ाई के नाम पे लूटमार कर रहे है। ऐसे स्कूल प्रशासन पे कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निवेदन देकर महाराष्ट्र के हर एक जिलाधिकारी को ऐसे स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।महाराष्ट्र की सभी जनता से अपील की है की अगर आप के शहर में स्कूल प्रशासन गणवेश,स्कूल सामग्री एक ही दुकान से लेने के लिय जबरदस्ती करती है तो आप अपने स्कूल प्रशासन के खिलाफ अपने जिले के जिल्हाधिकारी को निवेदन दे और नही तो धडाकेबाज युवा प्रतिष्ठान से संपर्क करने का आवाहन किया है ।

Advertisement

Sperm donation : आधार सख्ती से बंद हो रहे स्पर्म बैंक

Drug Addiction: नशे में फंसकर दम तोड़ता गरीब का बचपन

Advertisement

Related posts

मुंबई से मंडवा वॉटर टैक्सी @ 400 रुपए

vinu

Students without Aadhar Card: राज्य में आधार बिना दस लाख छात्र, चार लाख के आधार कार्ड हैं अवैध, साढ़े पांच लाख छात्रों के कार्डों में मिली हैं त्रुटियां

Deepak dubey

रायगढ़ के पेन नदी में मिला विस्फोटक, जांच में जुटी एटीएस और क्राइम ब्रांच

Deepak dubey

Leave a Comment