मुंबई। देश के संविधान को बदलने की घोषणा हो रही है, महाराष्ट्र के हिस्से के उद्योग अन्य राज्यों में ले जाये जा रहे हैं। आज हमारे महाराष्ट्र की अस्मिता को कुचला जा रहा है। देश में तानाशाही शुरू है। पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में एक तानाशाह घूम रहा है।
उन्होंने कहा कि एक मई को मैं संयुक्त महाराष्ट्र की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वालों को शहीदों को श्रद्धांजलि दूंगा। लेकिन आज इस सभा के माध्यम से हमें उन शहीदों को सिर्फ आदरांजलि ही नहीं देना है, बल्कि हमें शपथ भी लेनी होगी, यह संकल्प लेना होगा कि महाराष्ट्र को तानाशाहों के हाथों में नहीं जाने देंगे। उन्होंने यहां जनसंकल्प लेते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे मेरी जान क्यों न चली जाए, लेकिन ये महाराष्ट्र तानाशाहों के कब्जे में नहीं जाने दूंगा।