Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियामुंबई

प्रॉपर्टी विवाद मे बेसबॉल बैट से हमला कर पत्नी की हत्या, भाई को किया घायल 

Advertisement

मुंबई। प्रॉपर्टी विवाद(property dispute)में एक व्यक्ति ने बेसबॉल बैट(baseball bat)से हमला कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस दौरान अपने बड़े भाई को भी घायल किए जाने का मामला  मलाड इलाके का है। इस मामले मे फरार आरोपी की तलाश मे पुलिस जुटी है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने 35 वर्षीय चित्रा दास की हत्या करने के आरोप मे  40 वर्षीय  द्रेसन दास की तलाश कर रही है इस दौरान हमले  भाई दामियां दास भी घायल हो गए है। फिलहाल पुलिस आरोपी द्रेसन दास की तलाश में जुटी हुई है। चित्रा की जेठान  ने पुलिस को बताया कि  शनिवार शाम को  जब वह मार्केट से कुछ सामान लेकर घर वापस लौटी तो देखा कि उसकी भाभी और पति दामियां खून से लथपथ हालत में घर में पड़े हुए हैं। जब की द्रेसन दास वहां से फरार हैइस दौरान  महिला ने पड़ोसियों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चित्रा को मृत घोषित कर दिया। जब की दमिया  का इलाज शुरू है पुलिस को महिला ने बताया कि प्रॉपर्टी को लेकर  द्रेसन दास का परिवार में झगड़ा चल रहा था। दरअसल, द्रेसन घर को बेचना चाहता था।जबकि, परिवार इस बात का विरोध कर रहा था।

Advertisement

Related posts

ऑन पब्लिक डिमांड फिर से 23 सितंबर को रिलीज होगी सुपर हिट फिल्म ‘सौदागर’

vinu

रेल अधिकारी ही आरोपी ठेकेदार को आधे दाम पर बेचता था तेल !

Deepak dubey

Smuggling of foreign cigarettes in air cargo: बेडशीट की आड़ में एयर कार्गो में विदेशी सिगरेट की तस्करी; 16 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त

Deepak dubey

Leave a Comment