Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Heavy sale of gold on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर दिखी सोने की चमक, महंगा सोने पर ग्राहकों की ‘अक्षय’ ऊंचाई, जम कर हुई सोने की विक्री, देर रात तक खुली रही दुकानें, देश भर में 120 टन सोना विकवाली का अनुमान

मुंबई। अक्षय तृतीया(lakshya tritiya) त्योहार हिन्दू धर्म के लिए काफी शुभ माना जाता है। इसी दिन जमकर सोने चांदी की खरीददारी होती है। सोने का बाजार गर्म रहता है। इस वर्ष शनिवार को अक्षय तृतीय पर भी देश भर में सोने के बाजार में खूब रौनक दिखी। अक्षय तृतीया का शुभ महूर्त शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह तक होने के नाते शनिवार देर रात तक ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर लगी रही। लोग जमकर सोने की खरीदी करते थे। एक अनुमान के अनुसार देश भर में लगभग 120 टन सोने की विकवाली हुई। हालांकि सोने की कीमत में तेजी के चलते लोगों ने रत्नों और चांदी पर ज्यादा रुचि दिखाई।

सोनारों में भी अक्षय तृतीया के दिन खूब उत्साह दिखाया। सोन चांदी खरीदी के अक्षय तृतीया सबसे शुभ दिन माना जाता है। सोना चांदी खरीददारी के लिए बाजार में खूब धूम मची रही। सुबह 7.45 से अगले दिन सुबह 5. 50 तक महूर्त थी। लोग देर रात तक दुकानों पर जॉकर अपने मन पसंद ज्वेलरी की खरीददारी की। सोने की कीमत अधिक होने के बावजूद सर्राफा कारोबारियों को विश्वास था कि अक्षय तृतीया के मौके पर बाजार में सोने की खरीद- बिक्री को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। वही हुआ, सोने का भाव अधिक होने बाद भी ज्वेलर्स की दुकानो पर भीड़ दिखी। यह अलग बात थी कि सोने पर झुकाव के बजाय कुछ लोग हीरे और रत्नों से जुड़े आभूषणों की ओर आकर्षित दिखे। अक्षय तृतीया के महत्व को देखते हुए लोगों में खूब उत्साह दिखाया।

मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार जैन ने कहा कि सोने की कीमत 60 हजार 150 रुपये प्रति तोला रही। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद- फरोख्त अच्छी हुई है। देशभर में लगभग 120 टन सोना बिका होगा। यह सामान्य दिन की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है।
मुम्बई कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्षमण कोठारी ने बताया कि अक्षय तृतीया और ईद का त्योहार साथ होने से सोना खरीददारी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लोगों में खूब उत्साह है। देर रात तक हम दुकान शुरू रखेंगे। ग्राहकों को सेवा दे सकें इसके लिए पूरी तैयारी की गई है।
भगवती ज्वेलर्स के मालिम नरेश जैन ने अनुमान व्यक्त किया कि सोने की कीमतों में तेजी के चलते हल्के वजन के आभूषणों की मांग बढ़ी है। सोने से अधिक चांदी, रत्न जड़ित आभूषणों की मांग अधिक हुई। सोने की अपेक्षा हीरे के आभूषणों की मांग में तेजी दिखी।

जम कर हुई सोने की विक्री, देर रात तक खुली रही दुकानें

अक्षय तृतीया त्योहार हिन्दू धर्म के लिए काफी शुभ माना जाता है। इसी दिन जमकर सोने चांदी की खरीददारी होती है। सोने का बाजार गर्म रहता है। इस वर्ष शनिवार को अक्षय तृतीय पर भी देश भर में सोने के बाजार में खूब रौनक दिखी। अक्षय तृतीया का शुभ महूर्त शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह तक होने के नाते शनिवार देर रात तक ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर लगी रही। लोग जमकर सोने की खरीदी करते थे। एक अनुमान के अनुसार देश भर में लगभग 120 टन सोने की विकवाली हुई। हालांकि सोने की कीमत में तेजी के चलते लोगों ने रत्नों और चांदी पर ज्यादा रुचि दिखाई।

सोनारों में भी अक्षय तृतीया के दिन खूब उत्साह दिखाया। सोन चांदी खरीदी के अक्षय तृतीया सबसे शुभ दिन माना जाता है। सोना चांदी खरीददारी के लिए बाजार में खूब धूम मची रही। सुबह 7.45 से अगले दिन सुबह 5. 50 तक महूर्त थी। लोग देर रात तक दुकानों पर जॉकर अपने मन पसंद ज्वेलरी की खरीददारी की। सोने की कीमत अधिक होने के बावजूद सर्राफा कारोबारियों को विश्वास था कि अक्षय तृतीया के मौके पर बाजार में सोने की खरीद- बिक्री को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। वही हुआ, सोने का भाव अधिक होने बाद भी ज्वेलर्स की दुकानो पर भीड़ दिखी। यह अलग बात थी कि सोने पर झुकाव के बजाय कुछ लोग हीरे और रत्नों से जुड़े आभूषणों की ओर आकर्षित दिखे। अक्षय तृतीया के महत्व को देखते हुए लोगों में खूब उत्साह दिखाया।

मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार जैन ने कहा कि सोने की कीमत 60 हजार 150 रुपये प्रति तोला रही। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद- फरोख्त अच्छी हुई है। देशभर में लगभग 120 टन सोना बिका होगा। यह सामान्य दिन की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है।
मुम्बई कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्षमण कोठारी ने बताया कि अक्षय तृतीया और ईद का त्योहार साथ होने से सोना खरीददारी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लोगों में खूब उत्साह है। देर रात तक हम दुकान शुरू रखेंगे। ग्राहकों को सेवा दे सकें इसके लिए पूरी तैयारी की गई है।
भगवती ज्वेलर्स के मालिम नरेश जैन ने अनुमान व्यक्त किया कि सोने की कीमतों में तेजी के चलते हल्के वजन के आभूषणों की मांग बढ़ी है। सोने से अधिक चांदी, रत्न जड़ित आभूषणों की मांग अधिक हुई। सोने की अपेक्षा हीरे के आभूषणों की मांग में तेजी दिखी।

MUMBAI : फ्रांसीसी और भारतीय नौसेना ने दिखाया अपने युद्ध कौशल का जलवा

Related posts

Slum dwellers will get houses for two and a half lakhs: शिवसेना के अथक प्रयासों से जोरदार सफलता, झोपड़पट्टी वासियों को ढाई लाख में मिलेगा घर, राज्य सरकार ने अध्यादेश किया जारी

Deepak dubey

J.J hospital for pollution related diseases: प्रदूषण से संबंधित बीमारियों के लिए जे. जे अस्पताल मे  स्वतंत्र कक्ष 

Deepak dubey

Suresh Dubey Murder विरार बिल्डर सुरेश दुबे हत्याकांड में भाई ठाकुर समेत तीन बरी

Deepak dubey

Leave a Comment