मुंबई। मुंबई के कांदिवली पुलिस ने 20 वर्ष पहले एक हत्या मामले में जिस आरोपी को मृत समझकर हत्या की फाईल बंद कर दिया था उसी मुर्दा हत्यारे को जिंदा गिरफ्तार कर एक बार फिर हत्या की फाईल खोलना पड़ा है। आरोपी राजू चिकन मर्डर मे तलाश थी वह नाम बदलकर नालासोपारा मे रहता था।
कांदिवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक संदीप विश्वासराव ने बताया कि 20 वर्षों से फरार दीपक नारायण भीसे को गिरफ्तार किया है। जो वेश बदलकर नालासोपार में रह रहा था। राजू चिकन मर्डर और एक अन्य हत्या के मामले मे कांदिवली पुलिस ने कांदिवली के तुलसकर वाडी के नानु भाई चाल मे रहने वाले दीपक के खिलाफ वर्ष 1992 मे हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ दिंडोशी कोर्ट मे सुनवाई चल रही थी। जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी वर्ष 2003 तक लगातार कोर्ट मे तारीख पर हाजिर होता रहा | लेकिन उसके बाद अचानक आना बंद कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को फरार घोषित कर फ़ाइल बंद कर दिया था।इधर पुलिस ने आरोपी को मृत समझकर बंद कर दिया था | इस बीच कांदिवली पुलिस स्टेशन के पीएसआई नितिन साटम को जानकारी मिली की हत्या के मामले मे पिछले 20 वर्षों से फरार आरोपी नालासोपार मे नाम बदलकर रह रहा है। जिसके बाद वरिष्ट पुलिस निरीक्षक संदीप विश्वासराव के मार्गदर्शन मे पीएसआई नितिन साटम ,पीएसआई नारायण खाड़े ,कॉन्स्टेबल परमेश्वर चव्हाण ने जाल बिछाकर आरोपी दीपक को नालासोपार से हिरासत मे लियाजिसके बाद उसने अपना पहचान उजागर किया।
कांदिवली मे परिवार से था दूर
आरोपी पुलिस से बचने के लिए कांदिवली मे रहने वाले उसकी पत्नी और बच्चों से मिलने भी नहीं आता था। सूत्रों की माने तो नाम बदलकर दूसरों के माध्यम से परिवार वालों की खबर लेता रहा। फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर अब कोर्ट मे पेश करने वाली है इसके साथ ही अब उसकी बंद फाइल एक बार फिर खोली जाने वाली है।