Joindia
कल्याणदेश-दुनियानवीमुंबईराजनीति

प्रदूषण के खिलाफ एकजुट हुई जनता, खुलकर सांस लेने दो, नहीं तो ‘नोटा’ को देंगे वोट, बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ जताया रोष

nota
Advertisement

नवी मुंबई । शहर में बढ़ते प्रदूषण(pollution)के कारण वाशी सेक्टर 26 कोपरी के निवासियों का स्वास्थ्य खतरे में है इस मामले में पिछले कई वर्षों से यहां के निवासी अकेले ही संघर्ष कर रहे हैं। निवासियों की इस मांग को जन प्रतिनिधियों द्वारा समर्थन नहीं मिलने के कारण यहां के निवासियों ने आगामी चुनाव में मतपत्र का विकल्प चुनकर प्रदूषण के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त करने का निर्णय लिया है। लेकिन इस फैसले से यहां स्थापित लोगों को झटका लगने और राजनीतिक गणित बदलने की आशंका है।

प्रदूषण के खिलाफ कई शिकायतों के बाद यहां के निवासियों ने यह लड़ाई छेड़ दी है कि इलाके में ‘स्वच्छ हवा है मजा अधिकार’ का प्रदूषण बढ़ गया है। वाशी के निवासी सेक्टर 26 के चिंतामणि चौक पर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर शहरवासियों ने दिन-ब-दिन बढ़ते प्रदूषण और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।नागरिकों ने प्रशासन और सरकार के सामने अपनी छह मांगें रखी हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मतदान करने का उनका संकल्प जल्द पूरा किया जाए। लोग यहां बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे हैं, इसलिए यहां के निवासी अकेले ही लड़ रहे हैं। इसलिए आने वाले समय में प्रदूषण को लेकर प्रशासन की ओर से कोई ठोस समाधान योजना नहीं होने के कारण आने वाले समय में नोटा का इस्तेमाल किया जाने वाला है।

Advertisement

Related posts

earthquake: भारत में अबतक आए है ख़तरनाक भूकंपों का इतिहास

Neha Singh

शिंदे सरकार ने खोया भरोसा, आदित्य ठाकरे का शिंदे पर हल्ला बोल

vinu

माता-पिता को परेशान करने की सजा: 22 साल से चल रहा था संपत्ति का विवाद, अदालत ने बेटे से माता-पिता को 50 हजार रुपए देने को कहा

cradmin

Leave a Comment