नवी मुंबई। नेरूल सेक्टर 16ए प्लॉट नंबर 149 पर अवैध रूप से बने त्रिमूर्ति पार्क और कृष्णा कॉम्प्लेक्स पर मंगलवार को नवी मुंबई मनपा अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए सील कर दी गई। इसके साथ ही इमारत को खाली करा दी गई है। जिसमे कृष्णा कॉम्प्लेक्स के 60 फ्लैटों में से 30 फ्लैटों को सील कर दिया गया और त्रिमूर्ति पार्क के 96 फ्लैटों में से 25 फ्लैटों और 2 दुकानों को सील कर दिया गया। शेष फ्लैटों को सील करने का कार्य बुधवार को किया जाएगा। यह भी अपील की गई कि कोई भी अनाधिकृत भवन में फ्लैट खरीदने से पहले खरीद-फरोख्त न करे और क्योंकि उक्त भवन अनाधिकृत है। वही इस कारवाई को लेकर इमारत के नागरिकों ने तीव्र नाराजगी जताई है। नागरिकों का आरोप है कि लगभग 15 साल पहले बने इस इमारत पर पहले कार्रवाई नहीं की गई और ना ही इमारत के बाहर अवैध निर्माण का बोर्ड लगाया गया। जिसके कारण नागरिकों को इसकी जानकारी नहीं हुई इसके लिए उस समय के अधिकारीयो के मिली भगत से इस अवैध निर्माण को किया गया। जिसका खामियाजा आज नागरिकों को उठान पड़ रहा है।