Joindia
कल्याणदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबई

नेरुल के अवैध इमारत को पालिका ने किया सील 

Advertisement
Advertisement
नवी मुंबई। नेरूल सेक्टर 16ए प्लॉट नंबर 149 पर अवैध रूप से बने त्रिमूर्ति पार्क और कृष्णा कॉम्प्लेक्स पर मंगलवार को नवी मुंबई मनपा अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए सील कर दी गई। इसके साथ ही इमारत को खाली करा दी गई है। जिसमे  कृष्णा कॉम्प्लेक्स के 60 फ्लैटों में से 30 फ्लैटों को सील कर दिया गया और त्रिमूर्ति पार्क के 96 फ्लैटों में से 25 फ्लैटों और 2 दुकानों को सील कर दिया गया। शेष फ्लैटों को सील करने का कार्य  बुधवार को किया जाएगा। यह भी अपील की गई कि कोई भी अनाधिकृत भवन में फ्लैट खरीदने से पहले खरीद-फरोख्त न करे और क्योंकि उक्त भवन अनाधिकृत है। वही इस कारवाई को लेकर इमारत के नागरिकों ने तीव्र नाराजगी जताई है। नागरिकों का आरोप है कि लगभग 15 साल पहले बने इस इमारत पर पहले कार्रवाई नहीं की गई और ना ही इमारत के बाहर अवैध निर्माण का बोर्ड लगाया गया। जिसके कारण नागरिकों को इसकी जानकारी नहीं हुई इसके लिए उस समय के अधिकारीयो के मिली भगत से इस अवैध निर्माण को किया गया। जिसका खामियाजा आज नागरिकों को उठान पड़ रहा है।
Advertisement

Related posts

Green Mumbai: गोड़वाड़ पर्यावरण समिति ने शुरू किया ‘Neem Mumbai’ अभियान

dinu

मुंबई में शुरू हुआ विधायकों का एतिहासिक सम्मेलन, जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में जुटे देश भर के विधायक, राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत के बैनर तले को हो रहा आयोजन

Deepak dubey

NMMC levies ₹15 crore fine on four illegal schools: नवी मुंबई मनपा क्षेत्र के अनधिकृत स्कूलों पर लगाया 15 करोड़ 54 लाख रुपये का जुर्माना

Deepak dubey

Leave a Comment