Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Manhole protection: कबाड़ी वालों हो जाओ सावधान,मैनहोल का ढक्कन खरीदा तो दर्ज होगा फौजदारी मामला

Advertisement

मुंबई । मैनहोल सुरक्षा(manhole protection)के संबंध में उपाय योजना करने के लिए मनपा ने सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत यदि कोई कबाड़ी मैनहोल का ढक्कन खरीदता है तो उसके खिलाफ फौजदारी के तहत कार्रवाई की जाएगी।इसमें यह भी चेतावनी दी गई है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 411, 412, 413 और 414 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मनपा ने अपील की है कि यदि मनपा कर्मचारी के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मैनहोल का ढक्कन खोलते हुए दिखाई देता है तो बिना देर किए नागरिक मनपा से संपर्क करें।
मुंबई में वर्षा जल निकासी विभाग और मलनिस्सारण विभाग के लगभग एक लाख मैनहोल हैं। इनमें से हजारों मैनहोलों में अभी भी सुरक्षा जाली नहीं हैं। इस वजह से इन स्थानों पर दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक रहती है। कई बार यह भी जानकारी सामने आई है कि असामाजिक तत्वों द्वारा मैनहोल के ढक्कन चोरी किए जाते हैं। इससे दुर्घटना का भय बना रहता है। इसलिए मुंबई हाईकोर्ट ने मनपा को खुले मैनहोल को बंद करने का निर्देश दिया है। इस पृष्ठभूमि में मैनहोल पर सुरक्षात्मक जाली लगाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है। मनपा प्रशासन का कहना  है कि कार्य योजना के मुताबिक पानी भरनेवाले स्थानों में स्थित मैनहोल पर धीरे-धीरे स्टील की जालियां लगाई जाएंगी।

Advertisement

ढक्कन खोलने पर बज उठेगा अलार्म

– डी वार्ड के ग्रांट रोड इलाके में एक अत्याधुनिक सिस्टम लगाया गया है, जहां मैनहोल का ढक्कन खुलते ही अलार्म बज उठेगा। इसे 14 जगहों पर पायलट आधार पर शुरू किया गया है। इसमें ढक्कन खुलते ही मनपा के बाबूला टैंक स्थित कंट्रोल रूम पर मैसेज चला जाएगा। इस डिवाइस को मैनहोल से एक फुट नीचे लगाया गया है और इसकी बैटरी एक साल तक चलेगी।

यहां करें संपर्क

आपातकालीन प्रबंधन कक्ष
1916, 22694725/27

वर्षा जल निकासी कक्ष
24309817, 24309472

सीवरेज विभाग
शहर – 02223738948/51
पश्चिमी उपनगर – 9833539044
पूर्वी उपनगर – 9833539055, 02225251357

ऐसे हैं मुंबई के मैनहोल
वर्षा जल निकासी विभाग
शहर – 27,078
पूर्वी उपनगर – 15,983
पश्चिमी उपनगर – 31,621

सीवरेज  विभाग
कुल मैनहोल – 74,682

Corona Vaccination Portal: कोविन’ का डेटा लीक, टेलीग्राम पर हजारों भारतीयों की जानकारी

Advertisement

Related posts

NAVI MUMBAI: पनवेल – दिवा रेलवे लाइन पर आरओबी और एनएच4 के शेष निर्माण का रास्ता हुआ साफ , तलोजा नोड का विकास होगा तेज

Deepak dubey

Coastal road problems will be removed: कोस्टल रोड की दिक्कतें होंगी दूर, चेन्नई की एक संस्था ने किया जमीन सर्वेक्षण, मनपा अनुमति के लिए वन विभाग को भेजेगा प्रस्ताव

Deepak dubey

फ़िल्म ‘योद्धा’ में युवा पैन इंडिया स्टार राशि खन्ना ने धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ काम करने पर क्या कहा!

Deepak dubey

Leave a Comment