Advertisement
मुंबई। (Marve beach)मॉनसून(Monsoon)के दौरान मुंबई में कई जगहों पर लोगों के जान जोखिम में डालकर पानी में उतरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में बांद्रा में एक ऐसी घटना हुई है जहां एक जोड़े की पानी में बह जाने से मौत हो गई।इनमें से 5 बच्चे मुंबई के मार्वे बीच पर डूब गए हैं। इनमें से दो को बचा लिया गया है और तीन की तलाश अभी भी जारी है।
मलाड वेस्ट मार्वे क्रीक में समुद्र तट पर टहलने गए 12 से 16 साल के 5 बच्चे समुद्र तट से आधा किलोमीटर दूर डूब गए। इनमें से 2 बच्चे कृष्णा जीतेंद्र हरिजन (16) और अंकुश भरत शिवरे (13) को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. हालांकि, तीन छात्र सुभम राजकुमार जयसवाल (12), निखिल साजिद कायमकुर (13), अजय जितेंद्र हरिजन (12) लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
Advertisement