‘मुंबई। कोरोना टीकाकरण पोर्टल(Corona Vaccination Portal)कोविन से हजारों हिंदुस्थानियों का डेटा लीक होने की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। सोमवार को दावा किया गया कि मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर देश के नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी, आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
कोविन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज किया जाता है, तब टेलीग्राम बॉट टीकाकरण के लिए उपयोग किए जाने वाले पहचानपत्र क्रमांक, लिंग, जन्म तिथि, और टीकाकरण केंद्र का नाम दिखता है। इस डेटा ब्रीच के चलते टेलीग्राम पर देश के नागरिकों के आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड उपलब्ध हैं। कोरोना टीकाकरण के लिए कई लोग एक ही मोबाइल नंबर से परिवार के अन्य सदस्यों के लिए टीकाकरण स्लॉट बुक करते थे। इस मोबाइल नंबर के माध्यम से टेलीग्राम बॉट पर सभी जानकारी एक ही समय दिखता है, ऐसा ‘मलयाला मनोरमा’ के रिपोर्ट के आधार पर सामने आया है। जिनका डेटा लीक हुआ है, उसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण शामिल हैं। कोविन पोर्टल पर वन टाइम पासवर्ड ओटीपी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।
कोविन पोर्टल हैक?
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि टेलीग्राम पर यह डेटा कैसे लीक हुआ। देश के कोविन पोर्टल के 2021 में हैक होने की आशंका जताई जा रही थी। 150 मिलियन लोगों का डेटाबेस बिक्री के लिए था। कई साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इस दावे को खारिज कर दिया था।