मुंबई।(bjp) सत्ता संघर्ष मामले की सुनवाई विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा की रही है इस बीच शिवसेना ठाकरे गुट द्वारा उनके कार्यों को लेकर सवाल खड़े किए है आरोप लगाया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष सिर्फ समय बरबाद कर रहे है इस पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कड़े शब्दों के जवाब देते हुए कहा है कि वह किसी के दबाव मे आकार इस पर निर्णय नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी के दबाव में आकर अयोग्यता का फैसला नहीं लूंगा, नियमानुसार फैसला लूंगा। जिन लोगों को संविधान की जानकारी नहीं है वे लोग अनुसूची पर आपत्ति जता रहे हैं. मेरे पास उनका या उनकी आलोचना का कोई जवाब नहीं है। नार्वेकर ने कहा है कि मैं नियमों के तहत काम करूंगा।