Joindia
कल्याणदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Garlic price increased: थोक बाजार में लहसुन के भाव 5 से 10 रुपये बढ़े, लहसुन 150 रुपये प्रति किलो

नवी मुंबई। मुंबई कृषि उपज मंडी समिति(Mumbai Agricultural Produce Market Committee)की प्याज और आलू मंडी में लहसुन की आवक कम हो गई है और उच्च गुणवत्ता वाले लहसुन की आवक कम हो गई है, जिससे भाव में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में शुक्रवार को लहसुन 5-10 रुपये महंगा हो गया है। ऊटी लहसुन 120-150 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि देशी लहसुन 100-105 रुपये किलो बिक रहा है।(Garlic price increased)

एपीएमसी बाजार में जनवरी-फरवरी में नया लहसुन आता है। इसलिए जैसे ही नया लहसुन बाजार में आता है कीमतें पहुंच में होती हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लहसुन की खेती का रकबा घट रहा है, उत्पादन घट रहा है। साथ ही लहसुन पर रोग का आक्रमण होने से लहसुन खराब निकल रहा है। इसलिए 40% उच्च गुणवत्ता वाला लहसुन और 60% हल्की गुणवत्ता वाला लहसुन बाजार में आ रहा है। अच्छी क्वालिटी के लहसुन की काफी डिमांड है। इसलिए हल्के लहसुन के भाव में तेजी आई है। बाजार में 10 से 12 कारें आ रही हैं। पहले ऊटी लहसुन 110-140 रुपये किलो बिक रहा था, अब 120-150 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि देसी लहसुन 95-110 रुपये से 100-105 रुपये किलो बिक रहा है.

Related posts

दुबई से लाए १.६३ करोड़ का सोना, एयरपोर्ट पर दो यात्री गिरफ्तार

Deepak dubey

CM Yogi and atiq murder: अतीक अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का यह फोटो खूब हो रहा है वायरल

dinu

दिवा में मुफ्त बूस्टर डोज कैंप का आयोजन

Deepak dubey

Leave a Comment