नवी मुंबई।(Tomato prices fall by Rs 14 in APMC)पिछले कुछ महीनों में सब्जियों में टमाटर की कीमत ने छलांग लगा दी है लेकिन धीरे-धीरे टमाटर के दाम पहुंच में आने लगे है इससे वाशी स्थित एपीएमसी सब्जी मंडी में टमाटर की आवक बढ़ने से कीमतों मे 12-14 रुपये तक गिर गई है। थोक में टमाटर 24-28 रुपये बिक रहा है। एपीएमसी बाजार में वर्तमान में राज्य से टमाटर आ रहे हैं और सतारा, सोलापुर, सासवड से 28 ट्रक आए हैं। इस साल टमाटर को सस्ते दाम मिले| ऐसे में टमाटर उत्पादकों ने टमाटर की खेती से मुंह मोड़ लिया है। इसलिए, बीच की अवधि के दौरान राज्य में मांग की सापेक्ष दर उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। अब राज्य में टमाटर की आवक बाजार में बढ़ रही है, जिससे कीमत गिर गई है। गुरुवार को 1237 क्विंटल टमाटर बाजार में आया है। व्यापारी संजय गुप्ता ने कहा कि इसके कारण, बाजार में पहले 38-40 रुपये प्रति किलो बिकने वाले टमाटर की कीमत घटकर 24-28 रुपये हो गई हैं। खुदरा बाजार में टमाटर 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
Tomato prices fall by Rs 14 in APMC:एपीएमसी में टमाटर की कीमतों मे 14 रुपए की गिरावट
Advertisement
Advertisement
Advertisement