Joindia
आध्यात्मदेश-दुनियामुंबई

Maihar Dham: मैहर धाम में एसडीएम का भजन कीर्तन का विरोध !! धाम में ‘भजन-कीर्तन’ कराया बंद

Advertisement

मुंबई। मां शारदा के भक्तगणों द्वारा मैहर धाम(Maihar Dham)  में लाखों-करोड़ों समर्पित किया जाता है, जिससे मध्य प्रदेश सरकार की कई व्यवस्था भी संचालित होती है। फिर भी मैहर धाम में आस्था-भक्ति के लिए दूर-दराज से पहुंचने वाले भक्तों आहत हो रहे हैं क्योंकि वर्तमान मैहर एसडीएम दिन-दहाड़े भजन-कीर्तन रोकने दौड़ रहा है वह भी ऐसा एसडीएम, जिस पर ठेकेदारों से मिलीभगत करके मरम्मत कार्य व विभिन्न मुहिम में कमीशनखोरी के आरोप लगते रहे हैं। इसी तरह मुंबई और यूपी से मैहर पहुंचे भक्तों का भजन कीर्तन का प्रोग्राम ध्वनि प्रदूषण के नाम पर बंद कर दिया गया। इसको लेकर अब भक्तों द्वारा ट्विटर पर इसके खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही है।

Advertisement

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की नई सरकार ने ‘ध्वनि प्रदूषण’ रोकने हेतु नियम को लागू कर दिया है, जबकि कई राज्यों में वर्षों पहले से लागू है लेकिन यहां चर्चा विशेष हो रही है क्योंकि दिन-दहाड़े वर्तमान ‘एसडीएम’ भजन-कीर्तन बंद करवाने चल पड़ा है, जबकि ऐसा इस अधिनियम में कहीं नहीं लिखा गया है कि भजन-कीर्तन पर दिन में मध्यम ध्वनि पर भी रोक लगा दिया जाय| मुंबई ओर यूपी के कुछ भक्तों द्वारा पिछले 9 वर्षों से मैहर धाम यात्रा आयोजित किया जा रहा है, जहां सुंदरकांड पाठ व मैया के चरणों जागरण में दूर-दराज के कलाकार आकर अर्जी लगाते हैं और इसकी सूचना शासन-प्रशासन को 4 महीने पूर्व से ही निरंतर दी जाती है इससे पूर्व कभी कोई व्यवधान नहीं आया बल्कि डीएम-एसपी व स्थानीय विधायक उपस्थित रहकर ऐसी यात्राओ में सहयोग करते रहे लेकिन इस बार स्थानीय एसडीएम सुरेश जाधव ने स्वयं उपस्थित होकर आयोजक सदस्यों को धमकियां देते हुए बदतमीजी की। इतना ही नहीं बल्कि दिन में मानक ध्वनि पर भजन-कीर्तन आयोजन में रोड़ा डाला|ऐसी जानकारी देते हुए अयोध्या से मैहर धाम सपरिवार पहुंचे ‘आयोजक’ राष्ट्रीय कवि देवराज मिश्र ने बताया कि दूर-दराज से हमेशा की तरह पहूंचे मैया भक्तगणों के साथ संगीतकार व गायकों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। सवाल उठ रहा है कि एसडीएम को ‘अधिनियम’ का ज्ञान नहीं है या स्थानीय धर्मशाला सहित विभिन्न व्यवस्थापन को सुधारने के लिए ठेकेदारों से की गई कमीशनखोरी व दुर्व्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया गया ? 23 दिसंबर को ‘सुंदरकांड पाठ’ बंद करवाने पहुंचे एसडीएम के घमंडीपन की पोल खुलते 300 से ज्यादा मैया भक्तजनों ने सुना व देखा, जब 24 तारीख को दिनभर स्थानीय स्तर पर लगा लाउडस्पीकर बज रहा था| कई मैया भक्तगणों ने एसडीएम को उनके मोबाइल नं. 9893504461 पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके। इसको लेकर अब भक्तों द्वारा ट्विटर पर लगातार आवाज उठाई जा रही है।

Advertisement

Related posts

Finance CRIME: बजाज फाइनेंस के नाम पर सैकड़ों लोगो से ठगी, फाइनेंस कंपनी का फर्जी आईडी इस्तेमाल

Deepak dubey

Aditya Thakre: मुंबई में रॉन्ग साइड ड्राइविंग बढ़ी.. ऑफलाइन दंड शुरू करो!, आदित्य ठाकरे की विधानसभा में मांग

Deepak dubey

बड़ी खबर! प्रतापगढ़ किला विकास प्राधिकरण की स्थापना, सांसद उदयनराजे भोसले होंगे अध्यक्ष, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

Deepak dubey

Leave a Comment