Joindia
कल्याणक्राइमठाणेनवीमुंबई

CRIME: पुलिस के हत्थे चढ़े खाकी वर्दीधारी लुटेरे

Advertisement

मुंबई। तुर्भे एमआईडीसी(Turbhe MIDC)में कोल्ड स्टोरेज का रखरखाव करने वाले एक व्यवसायी को धमकी देकर वर्धीधारी लुटेरों द्वारा दो करोड़ रुपए लूटे जाने का मामला सामने आया है | इस मामले मे वाशी पुलिस ओर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरोह मे शामिल पुलिस निरीक्षक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है |

वाशी पुलिस ने घाटकोपर के रहने वाले व्यवसायी राजेश कटरा के साथ लूटपाट करने के आरोप मे ठाणे ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक नितिन भिकाजी विजयकर ,मोहन शिवराम पाडले ,उदय सहेबराव कवले ,विलास दत्ताराम मोहिते ,नारायण उर्फ सफर भागवत सावंत ओर मोहन भानुदास पवार को गिरफ्तार किया है | राजेश कटरा तुर्भे इंदिरानगर में फार्मिको कोल्ड स्टोरेज में रखरखाव का काम देखते हैं। शुक्रवार सुबह पत्नी ओर बेटी को एयरपोर्ट छोड़कर वह दोपहर डेढ़ बजे घाटकोपर स्थित अपने घर पहुंचे और कोल्ड स्टोरेज जाने के लिए कार से निकले। सायन-पनवेल हाईवे पर वाशी फ्लाईओवर से पाम बीच रोड पर उतरने के बाद एक कार उनकी कार के आगे रुकी और एक अन्य कार उनके पीछे रुकी। कार से दो लोग निकल कर उनके पास आए ओर कहा भाग रहा है कहते हुए गाड़ी मे बैठ गए। इसके बाद पीछे खड़ी गाड़ी मे बैठे वर्दी वाले अधिकारी के तरफ इशारा करते हुए उसके साथ-साथउसके परिवार के सदस्यों को भी गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे । घबराए कारोबारी ने मामले को तूल न देने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने उनसे 15 करोड़ रुपये की मांग की| सने वाशी सेक्टर 17 में अपने रिश्तेदारों से दो करोड़ रुपये लिए और संबंधितों को दिए ।घटना के एक घंटे बाद उसने परिवार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद शनिवार को वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले मे वाशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक मधुकर भाटे के मार्गदर्शन मे एपीआई पवन नांदरे ,एपीआई सत्यवान बिले पीएसआई निलेश बारसे ,पुलिस नाईक ठाकुर आदि टीम ने जांच करते हुए गाड़ी नंबर ओर सीसीटीवी फुटेज के मदद से आरोपीयो की पहचान करते हुए कोपरखैरने ओर भांडुप से आरोपीयो को गिरफ्तार किया। जनच मे खुलासा हुआ कि व्यवसाई के पास पहले ड्राइवर का काम करने वाले मोहन पवार को कुछ महीने पहले काम से निकाल दिया गया था। इसके बाद ही उसने इस बारे मे अपने साथीदारों को जानकारी दी। जिसके बाद भांडुप मे रहने वाले पुलिस निरीक्षक नितिन विजयकर से मिलकर इस लुटपाट की प्लान बनाई। प्लान के अनुसार पहले व्यवसीई की रेकी की गई। उसके बाद पीछा करते हुए वाशी मे उसे लूटपाट को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया गया। जहा कोर्ट ने पुलिस रिमांड मे भेजा है।

Advertisement

Related posts

महाविकास आघाडी का होगा मुंबई महापौर-बाबुलाल विश्वकर्मा

Deepak dubey

रेल अधिकारी ही आरोपी ठेकेदार को आधे दाम पर बेचता था तेल !

Deepak dubey

BOOSTER DOSE: वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध

Deepak dubey

Leave a Comment