मुंबई। पुणे आइसिस मॉड्यूल(Pune Isis Module
राजस्थान से फरार होने के बाद कुछ आतंकी पुणे शहर में आइसिस मॉड्यूल को सक्रिय करने का काम कर रहे थे 18 जुलाई को पुणे पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी को पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पकड़ा था आइसिस मॉड्यूल के बारे में चौंकाने वाली जानकारी मिलने के बाद जांच एनआईए को सौंप दी गई थी। एनआईएन ने इस मामले में पंद्रह से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है ठाणे, मुंबई और पुणे शहरों के आतंकी है। इन गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी मिली है जांच से पता चला है कि उत्तर रेलवे के एक क्लर्क ने आतंकियों को रेलवे का पैसा दिया था अब एनआईए उस रेलवे क्लर्क की तलाश कर रही है।
टेरर मॉड्यूल का सरगना है साकिब
आइसिस के इस मॉड्यूल का सरगना 63 साल का साकिब नचान है, जिसके अलग-अलग टेरर मॉड्यूल में शामिल होने के चलते दो बार सजा भी हो चुकी है सूत्रों के मुताबिक इस टेरर मॉड्यूल के निशाने पर बड़े वीआईपी, हिन्दू नेता और धार्मिक स्थल थे।