Joindia
मुंबईदेश-दुनिया

चेंबूर में राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़,अवैध रूप से बनाए लेबर कैंप

आरपीआई ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
चेंबूर में गडकरी मार्ग पर स्थित मेटल बॉक्स कंपनी परिसर में कई सारे कंपनिया है। जो सुरक्षा के लिहाज से महत्त्वपूर्ण है इसके बावजूद सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए अवैध रूप से लेबर कैंप बनाया गया है। जिसमे लगभग 700 लेबर रखे गए है। इसकी शिकायत किए जाने के बावजूद कार्रवाई नही किए जाने पर आरपीआई के तरफ से 15 नवंबर से आजाद मैदान में आरबीआई के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ,आरपीआई महिला सेल की उपाध्यक्ष सोना सिंह ,सुधीर जाधव द्वारा उपोषण किया जाने वाला है। राजेश गुप्ता ने बताया कि इस परिसर में बीएआरसी,एचपीसीएल,बीडीओ गैस आदि कंपनिया है। इसके बावजूद एल एंड टी कंपनी द्वारा अवैध रूप से वेयर हाउस बनाया गया है। इस वेयर हाउस में गैस सिलेंडर आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह सुरक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इसकी शिकायत बीएमसी से किए जाने के बावजूद कार्रवाई नही की जा रही है ।इसके लिए मंगलवार 15 नवम्बर से आजाद मैदान में आंदोलन करने वाले है ।

Related posts

गणेशोत्सव पर सिडको ने जारी किया 4158 सस्ते घरों की लॉटरी

Deepak dubey

पानी से लबरेज होंगे दक्षिण मुंबई के पॉस इलाके  

Dhiru

नौकर ही निकला चोर, चोरी कर मुंबई से भागा था बिहार

Deepak dubey

Leave a Comment