कल्याण। जन्मदिन के एक दिन पहले ही एक निर्दयी पिता ने अपने सात साल के मासूम बच्चे और पत्नी की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दिया। हत्या के तुरंत बाद वह पत्नी और बच्चे के शव को घर बंद कर वहां से फरार हो गया। फरार हत्यारे को महात्मा फुले पुलिस ने छत्रपति शिवाजी नगर से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि शुक्रवार को रामबाग गली नंबर तीन में डबल मर्डर की सनसनी खेज मामला सामने आया। महात्मा फुले पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे कल्याण के रुक्मिणी बाई अस्पताल में भेज दिया।
मृतका के भाई के अनुसार हत्यारा एक बड़ा व्यापारी है। और वह बार बार पैसों की खातिर अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक तकलीफ दिया करता था। यातनाओं से बचने के खातिर मृतका मायके लाखो रुपए मांग कर लाती थी। पैसा नहीं देने पर वह जान से मारने की धमकी दिया करता था। सूत्रों की माने तो हत्यारे के ऊपर करोड़ो रुपये कर्ज है। फिलहाल महात्मा फुले पुलिस ने हत्यारे को छत्रपति शिवाजी नगर से गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरु कर दी है।