मुंबई । मुंबई सहित आस पास के उपनगरों में प्रदूषण (Pollution in the suburbs) की मात्रा तेजी से बढ़ रही है। प्रदूषण कम करने के लिए ठाणे मनपा (Thane Municipal Corporation) ने कुछ खास कदम नहीं उठाया है। अब देर से ही सही ठाणे मनपा प्रशासन (Thane Municipal Administration) की नींद खुल गई है। प्रशासन ने प्रदूषण को कम करने के लिए ‘नो हॉर्न’ अभियान(‘No Horn’ campaign)चलाकर प्रदूषण को कम करने के लिए नाममात्र कदम उठाया है। मनपा अधिकारियों के मुताबिक अभियान प्रदूषण(campaign pollution)के प्राण लेने का काम करेगा।
बता दें कि मुंबई और ठाणे की हवा में लगातार प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है। प्रदूषण को लेकर राज्य सरकारसहित मनपा प्रशासन कुछ खास कदम नहीं उठा रही है। इसी वजह से हवा में प्रदूषण की मात्रा तेजी से बढ़ रही है। प्रदूषण की वजह से आम नागरिक अनेक बिमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। शिवसेना नेता व युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कल रविवार को एक ट्वीट के माध्यम से हवा में प्रदूषण की मात्रा की ओर राज्य सरकार और मनपाओं में नियुक्त प्रशासक का ध्यान केंद्रित किया। युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के ट्वीट में ठाणे और मुंबई की हवा की गुणवत्ता 280 (एक्युआआई) हैं। जो कि सेहत के लिए बेहद हानिकारक हैं। प्रदूषण को कम करने के लिए ठाणे मनपा ने एक छोटा कदम उठाते हुए नो हॉर्न अभियान चलाया है। अब देखना यह है कि नो हॉर्न अभियान ठाणे की हवा में कितना प्रदूषण कम करता है।
जोरदार ध्वनि से 50 प्रतिशत प्रदूषित होती है हवा!
ठाणे मनपा प्रदूषण विभाग के मुताबिक ठाणे में वाहनों को बढ़ती संख्या और उनसे होनेवाले शोर शराबे से 50 प्रतिशत हवा प्रदूषित होती है। इसलिए मनपा प्रशासन ने ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए यह कदम उठाया है।