Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Auto drivers riot in Thane East: ठाणे पूर्व में ऑटो वालो का दंगाई कारनामा, ओला और उबेर के साथ साथ प्राइवेट गाड़ियों पर भी नही उठाने देते सवारी

ठाणे। रेलवे स्टेशन पूर्व(Railway station east)में स्थित टिकट घर के बाहर से रोड से भी सवारियों को उठाने नही देते है (Auto drivers riot in Thane East) सवारी के साथ साथ ओला उबेर(ola uber) और प्राइवेट गाड़ियों के ड्राइवर के साथ दादागिरी करते है। सवारी कुछ बोलती है तो उनके साथ भी गालीगलौज और गाड़ी तोड़ने की धमकी देते है। हाथापाई और यूनियन की धमकी देते है।

पुलिस भी यूनियन की धमकी से मामलों पर लीपापोती करती है

स्थानीय प्रशासन से मांग है कि ऐसे यूनियनों को सबक सिखाए और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।

लोगो के अंदर सुरक्षा को लेकर है प्रश्न

इनके इस व्यवहार से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के क्षेत्र पर प्रशासनिक चूक देखा जा रहा है। इनका यह व्यवहार सवारियों के दिमाग मे नकारात्मक विचारों को सृजन कर रहा है।

प्रेम, सौंदर्य, प्रकृति और जीवन के विभिन्न विषयों पर अविस्मरणीय कविता संग्रह है आत्मशारदा

Related posts

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के काफिले पर हमला,इलाके में तनाव

Deepak dubey

किशोरी पेडनेकर का केंद्र पर निशाना: मुंबई की मेयर ने कहा-24 घंटे के लिए केंद्र CBI और ED हटा दे हम दिखा देंगे क्या कर सकते हैं हम

cradmin

Vikram Lander: विक्रम लैंडर हाइबरनेशन में चला गया; 14 दिन बाद फिर क्या?

Deepak dubey

Leave a Comment