Joindia
क्राइम

CRIME : महिला की हत्या कर आरी से किए शरीर के 120 टुकड़े, रोज लगा रहा था टुकड़ों का ठिकाना, बचे हुए टुकड़े को ग्राइंडर में पीस दिया

मुंबई । मीरारोड (Mira road) के नयानगर(Naya Nagar) पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 32 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या तरीके से हत्या (crime) कर आरी के मदद से शरीर के 120 से अधिक टुकड़े कर हत्या कर दी गई है । सूत्रों के मुताबिक हत्या किए गए महिला का नाम सरस्वती विद्या(36) बताया जा रहा है। जब की आरोपी की पहचान मनोज साने (58) के तौर पर हुई है । आरोपी महिला के साथ लिव एंड रिलेशन शिप में रहता था। बुधवार रात को नया नगर के गीता आकाशदीप सोसायटी के फ्लैट नंबर 704 से काफी दुर्गंध आने की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी।

पुलिस मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोडकर अंदर पहुंची तब हैरान रह गई। अंदर महिला के शरीर के कई टुकड़े किए गए थे। जानकारी मिल रही है कि दो-तीन दिन पहले महिला की हत्या की गई है। इस बीच भागने की कोशिश कर रहे आरोपी पार्टनर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने आरी से शव के कई टुकड़े कर दिए थे। रोज एक एक टुकड़े को ठिकाने लगा रहा था।

फिलहाल हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक डीसीपी सहित टीम मौके पर जांच में जुटी थी। डीसीपी जयंत बजबले ने बताया कि आरोपी का नाम मनोज है, जबकि युवती का नाम सरस्वती है पुलिस सूत्रों के मुताबिक घर में जांच के दौरान सिर्फ लेडी के पैर मिले हैं पुलिस के अनुसार, महिला के बाकी बॉडी पार्ट्स कहीं और डिस्पोज किए गए हैं। खुद पुलिस को भी नहीं पता कि महिला की बॉडी के कितने पार्ट के किये गए हैं। पुलिस के अनुसार लगभाग 120 टुकड़े किए गए हैं, पुलिस ने आरोपी हिरासत में लिया है आरोपी से पूछताछ जारी है।

Sperm donation : आधार सख्ती से बंद हो रहे स्पर्म बैंक

Related posts

बैन के बाद भी एक्टिव पीएफआई पनवेल में चल रही थी मीटिंग पर एटीएस की रेड

Deepak dubey

NCB: ड्रग माफिया की अब तक 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति!

Deepak dubey

Underworld don Dawood and Bishnoi: एजेंसियों के रडार पर दाऊद और बिश्नोई गैंग के गुर्गे

Deepak dubey

Leave a Comment