Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

COVID-19: कोविड के नए वैरिएंट ईजी.5.1 ने मचा रखी है तबाही

मुंबई।(COVID-19) दुनिया में तबाही मचा रहे ओमायक्रॉन(omicron) के नए वैरिएंट ईजी.5.1(Variant eg.5.1)का फिलहाल महाराष्ट्र पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इसके अलावा वे किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए एक सप्ताह तक स्थिति की निगरानी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि जून-अगस्त के दौरान सभी श्वसन संक्रमणों में वृद्धि देखी गई है। इस बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी अपील किया है कि हाल फिलहाल में इसे लेकर किसी तरह की चिंता करने की कोई बात नहीं है।

राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को पूरे महाराष्ट्र में 15 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 7 मामले मुंबई से हैं। इसके अलावा राज्य में 93 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 59 मुंबई से हैं, इसके बाद पुणे में 27 और ठाणे में 15 हैं। इस बीच मुंबई में बुधवार को एक व्यक्ति की कोविड-19 वायरस से मौत हो गई। एक अधिकारी ने कहा कि नए ओमायक्रॉन सब वैरिएंट के कारण कोई मौत नहीं हुई है। फिलहाल मृतक के नमूने को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजे जाएंगे।

कोविड-19 वायरस के साथ जीना पड़ेगा

सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सभी को अन्य वायरस की तरह कोविड-19 वायरस के साथ जीना ही पड़ेगा। कारण छिटपुट मामले सामने आते ही रहेंगे और वायरस अपना रूप बदलते रहेगा। हालांकि इससे घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि नया सब वैरियंट अब तक अन्य सब वैरिएंट की तुलना में अधिक प्रभावशाली नहीं दिखा है।

एक्सबीबी.1.16 के मिले 1733 मामले

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक एक्सबीबी.1.16 के 1733 मामले मिले हैं, जबकि 19 मरीजों की मौत हुई है। इसी तरह एक जनवरी से अब तक कोविड के 1733 मरीज मिले। इनमें से 127 की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इनमें 60 साल से अधिक आयु के 72.44 फीसदी, विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे 84 फीसदी और बिना किसी रोग के 16 फीसदी संक्रमितों का समस्वेश है।

मुंबई में नहीं मिला है कोई नया वैरिएंट

स्वास्थ्य विभाग कोविड मामलों की लगातार निगरानी कर रहा है। मुंबई में अब तक कोई नया सब वैरिएंट नहीं मिला है। हालांकि कोविड जैसे लक्षण वाले स्वाइन फ्लू के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच सुरक्षा की दृष्टि से नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का भी आग्रह किया है। इसके अलावा उन्हें स्व-चिकित्सा करने के बजाय तुरंत डॉक्टरों से परामर्श की भी अपील की है है।

पैनी है नजर

इस बीच राज्य स्वास्थ्य विभाग इन्फ्लूएंजा ए और बी सहित अन्य वायरस पर भी ध्यान केंद्रित किए हुए है, जिनमें कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। साथ ही सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1 अगस्त से 9 अगस्त के बीच एच1एन1 के 115 और एच3 एन2 के 337 समेत स्वाइन फ्लू के कुल 452 मरीज मिले हैं। हालांकि गनीमत यह है इस बीच इससे किसी की मौत नहीं हुई है।

health due to covid: अब ‘लीवर’ को भी लपेट रहा कोविड! ४६ फीसदी मरीजों के यकृत हुए असामान्य

Related posts

शिवाजी पार्क की ज्वैलरी शॉप से ​​1.24 करोड़ का सोना चोरी करने के आरोप में 2 गिरफ्तार

Deepak dubey

विश्व एड्स दिवस पर छात्रों ने निकाली जनजागृति रैली

Deepak dubey

नितिन गडकरी ने कह दिया कुछ ऐसा, हंसी-ठहाकों से गूंज उठा हॉल

Deepak dubey

Leave a Comment