Joindia
कल्याणक्राइमठाणेमुंबईसिटी

CRIME: मुंब्रा पुलिस यूपी के हथियार लेकर आए दो को किया गिरफ्तार

Advertisement

ठाणे ।(CRIME)उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, जिंदा कारतूस बेचने आए दो अपराधियों को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में अवैध हथियार और गोला-बारूद रखने वालों, उनकी खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए पुलिस उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त, ठाणे शहर और अपर पुलिस आयुक्त, पश्चिमी क्षेत्रीय प्रभाग, ठाणे शहर ने आदेश दिया है। तदनुसार, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 1, सहायक पुलिस आयुक्त, कलवा डिवीजन, ठाणे शहर के मार्गदर्शन में,मुंब्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निवृत्ति कोल्हटकर ने अवैध खरीददारों और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मार्गदर्शन और निर्देश दिए हैं। जिसके अनुसार आठ अगस्त को मुंब्रा पुलिस स्टेशन की एनडीपीएस टीम को विश्वसनीय सूचना मिली कि दो लोग देशी पिस्तौल कौसा पेट्रोल पंप कौसा मुंब्रा में बिक्री के लिए रात 11:00 बजे लाई जा रही हैं। इसी बीच कौसा पेट्रोल पंप कौसा मुंब्रा, ठाणे में जाल बिछाकर मोहमंद हाशिम इजराइल खान( 29 ), निवासी 23, बाकर गंज, फतेपुर, थाना-बाकरगंज, उत्तर प्रदेश और इसके के पीछे बैठे मोहम्मद रजा मोहम्मद वाजी खान, 24 साल, री 132, बाकरगंज, फतेपुर, राज्य – उत्तर प्रदेश उनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, एक जिंदा कारतूस रॉयल इलफील्ड कंपनी की बुलेट मोटरसाइकिल समेत 1,46,000 रुपये मूल्य के सामान बरामद किये गये।इस संबंध में मुंब्रा पुलिस स्टेशन में 800 / 2023 आर्म्स एक्ट 1959 धारा 3,25 सह. महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1), 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे कथित अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है और 11 अगस्त तक पुलिस हिरासत दे दी गई है।गिरफ्तार आरोपी को जो देशी पिस्तौल मिली वह किससे मिली? और कौन बेचने वाला था? देशी पिस्तौल ले जाने का उद्देश्य क्या है? आगे की जांच जारी है।

Advertisement

people died due to heatstroke : महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के दौरान तेज धुप से 11 लोगो की मौत,100 से अधिक गंभीर

Advertisement

Related posts

Slums will have to pay tax in the Municipal Corporation’s budget: बजट में दिखा मनपा की आर्थिक तंगी का असर झोपड़पट्टी में कमर्शियल टैक्स

Deepak dubey

रॉनी रॉड्रिग्स को सपोर्ट करने पहुंची नायरा बनर्जी और दर्शन कुमार

Deepak dubey

Jam will remain on the bridge for 1 month: मुंबई से पुणे जानेवाले यात्री कृपया ध्यान दे !, एलपी ब्रिज पर एक महीने रहेगा भारी जाम

Deepak dubey

Leave a Comment