Joindia
कल्याणक्राइमदेश-दुनियानवीमुंबई

यूपी एसटीएफ ने महिला की हत्या कर फरार इनामी बदमाश पनवेल से किया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

नवी मुंबई । देवरिया में न्यायिक हिरासत से फरार 50 हजार रूपये का ईनामी शातिर अपराधी को यूपी एसटीएफ ने पनवेल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अयोध्या के इनायत नगर क्षेत्र के निवासी 50 हजार रुपये के इनामी शातिर प्रवीन पाल उर्फ प्रदीप पाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार प्रवीण पाल ने दो नवंबर 2022 को देवरिया के से न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था। उसके पनवेल में चोरी छिपे रहने की सूचना वाराणसी एसटीएफ को प्राप्त हुई थी जिस पर एसटीएफ की टीम पनवेल पहुंची थी। उन्होंने बताया कि शातिर अपराधी ने जमीन के लालच में कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र निवासी पूजा नामक विधवा की हत्या कर दी थी।इस सिलसिले में उसके खिलाफ धारा 302/506 का मुकदमा दर्ज कर देवरिया जेल भेजा गया था जहां से ईलाज के लिए देवरिया जिला अस्पताल आया था। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।फरार होने के बाद मुम्बई भाग गया था और पनवेल में छिपकर रह रहा था। यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर ले गई है।

Advertisement

Related posts

मैंने रिश्तों पर पद का किया सम्मान, सुप्रिया सुले का अजीत पवार की बगावत पर जताया अफसोस, कल से शुरू किया चुनाव प्रचार

Deepak dubey

कोश्यारी के राज्यपाल रहते हुए जुटाए गए चंदे की जानकारी राजभवन के पास नहीं है

Deepak dubey

हमने भगवान का दर्शन किया उसपर टिका करना बचपना है- आदित्य ठाकरे

Deepak dubey

Leave a Comment