Joindia
कल्याणक्राइमदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Businessman cheated worth crores:व्यवसायी के साथ करोड़ों की ठगी,जांच में जुटी एपीएमसी पुलिस

नवी मुंबई ।(Businessman cheated worth crores)ट्रैवल कंपनी का पोर्टल बनाने के नाम पर एक व्यवसाई के साथ लगभग तीन करोड़ की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है । इस मामले में एपीएमसी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एपीएमसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तनवीर शेख ने कहा कि आईपीसी की धारा 420, 406 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शेख ने आगे बताया कि घनसोली निवासी शिकायतकर्ता सागर वाशी के सेक्टर-19ई में एंबियंस कोर्ट बिल्डिंग में सेवन कॉर्नर टूर्स एंड ट्रॉवल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कार्यालय है। मई 2019 में आरोपी दंपत्ति ने उनके कार्यालय में मुलाकात की थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआई) लिंक के माध्यम से उनकी कंपनी के लिए एक ट्रॉवेल्स पोर्टल विकसित करने की पेशकश की थी। आरोपी ने इस पोर्टल को तैयार करने से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के नाम पर से अलग-अलग खाते में कुल 2.89 करोड़ रुपए स्वीकार किया था तथा इस निवेश के बदले एरीज़ वेकेशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से भारी रिटर्न की पेशकश की थी, लेकिन बाद में वे लोग मुकर गए। आरोप यह भी है कि आरोपियों ने अपने ट्रॉवेल पोर्टल को एपीआई के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल कंपनियों के साथ नहीं जोड़ा था, और उनके पास बैंक गारंटी भी नहीं थी, इस प्रकार से उनके साथ व्यापार समझौते का उल्लंघन हुआ है। जैसा कि आरोपी ने समझौते का उल्लंघन करने के बाद जब डिडवाल ने अपने पैसों की मांग किया तो उल्टा धमकी दिया गया कि और पैसे निवेश करना होगा नहीं तो सारा पैसा डूब जाएगा। आखिरकार डिडवाल को जब एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी किया गया है तो उसने एपीएमसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई l

MUMBAI : फरवरी-मार्च में होगी १०वीं और १२वीं की परीक्षा

Related posts

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की मांग: महाराष्ट्र में जल्द लगे राष्ट्रपति शासन, गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखने की कही बात

cradmin

होटल में लगी आग, 6 वर्षीय बच्ची की मौत

Deepak dubey

Six in-laws raped: पति सहित ससुराल के छह लोगो के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

Deepak dubey

Leave a Comment