Joindia
कल्याणदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबई

नवी मुंबई मेट्रो का मुहूर्त फिर बदला , प्रधानमंत्री का 30 अक्टूबर का दौरा रद्द !

Advertisement

मुंबई। मेट्रो(Metro)का उद्घाटन एक बार फिर होने से चूक गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 30 अक्टूबर को मेट्रो का उद्घाटन करने की योजना थी। उसके अनुसार संबंधित विभाग काम करना भी शुरू कर दिया था। हालांकि, प्रधानमंत्री का निर्धारित दौरा रद्द होने के कारण अब मेट्रो का उद्घाटन टाल दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि उद्घाटन की तारीखें चार बार टलने से पिछले एक महीने से तैयारियों में जुटे संबंधित विभागों के अधिकारी निराश हो गये हैं।

Advertisement

नवी मुंबई मेट्रो के उद्घाटन के साथ ही नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्य की एक लाख महिलाओं की एक भव्य सभा की योजना बनाई गई थी। उसमें मोदी मौजूद रहने वाले थे तीन बार उद्घाटन की तारीख टालने के बाद सिडको ने 30 अक्टूबर की तारीख मानकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी थीं। सिडको ने आयोजन के लिए 5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से भव्य वातानुकूलित मंडप, पार्किंग और शौचालय सुविधाओं की योजना तैयार कर निविदाएं भी मांगी हैं। लेकिन सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकार के संबंधित विभाग को संदेश भेजा कि प्रधानमंत्री का निर्धारित दौरा रद्द कर दिया गया है। मेट्रो के उद्घाटन में एक बार फिर देरी होने से नागरिकों ने नाराजगी जताई है| इस बीच प्रधानमंत्री के दौरे की नई तारीख स्पष्ट नहीं की गई है इसलिए सिडको में चर्चा चल रही है कि मेट्रो का उद्घाटन एक बार फिर अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है।

Advertisement

Related posts

बहती नदी से शव लेजाने को मजबूर आदिवासी परिवार, ग्रामीणों को वर्षो से है पुल का इंतजार

Deepak dubey

प्रेमिका के लिए सुपारी देकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Deepak dubey

Those who fired at Salman have been identified: सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले शुटरो की हुई पहचान,बिश्नोई के इशारे पर दिया अंजाम

Deepak dubey

Leave a Comment