नवी मुंबई। सीवूड खाड़ी किनारे स्थित एनआरआई कॉम्प्लेक्स में बुधवार सुबह एक दीवार गिरने से तीन कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि इस समय कार में या जहां कार खड़ी थी वहां कोई नहीं था।(Three cars hit the wall of Seawood NRI Complex)
जानकारी अनुसार एनआरआई कॉम्प्लेक्स के फेस 2 के बिल्डिंग नंबर 57 की एक दीवार बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास ढह गई। इस दीवार के बगल में गाड़ियां खड़ी रहती हैं। चूंकि यह दीवार पत्थर से बनी है, इसलिए यह दीवार यहां खड़ी तीन कारों, एक मर्सिडीज, एक महिंद्रा बोलेरो और एक सुजुकी स्विफ्ट कार पर गिर गई। इसकी जानकारी होते ही नेरुल अग्निशमन दल मौके पर पहुच कर मलबा को हटाया। इस घटना मे तीनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।