मुंबई। पिता के अंतिम विधि में नहीं शामिल होने पर महिला को मौत के घाट उतारे जाने का मामला सामने आया है।(MURDER) मंगलवार रात को हुए इस घटना को लेकर देवनार पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
देवनार पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाली अंजली शैलेश भोसले के पड़ोस मे रहने वाले कृष्णा पवार के भाई की मंगलवार को मौत हो गई थी। जिसके बाद शाम को अंतिम विधि मे अंजली ओर उनका परिवार नहीं पहुच पाया ।जिससे गुस्साये कृष्णा ने अपने अन्य चार लोगों के साथ मिलकर मंगलवार रात को अंजली के माँ पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बीच बचाव करने गई अंजली ओर उसके भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया। जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची देवनर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया जब कि अन्य दो लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया है। इस मामले मे हत्या ओर हत्या की कोशिश किए जाने का मामला दर्ज कर चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।