Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियामुंबईराजनीति

राम मंदिर हमारी अस्मिता का प्रश्न हैं!

Advertisement
Advertisement

मुंबई। उद्धव ठाकरे ने नाशिक प्रभु श्री राम की कर्मभूमि से दहाड़ लगाते हुए भाजपा और घाती सरकार की जमकर खबर ली। ठाकरे ने कहा कि उन्हें मंदिर का उद्घाटन करने की इतनी जल्दी क्यों थी? उन्होंने शंकराचार्य से मुलाकात भी नहीं की। अगर वे रामनवमी तक रुकते तो हम उनका समर्थन करते। राम मंदिर हमारी अस्मिता का प्रश्न हैं लेकिन केवल मतों के लिए उन्होंने हमारी अस्मिता को ठेस पहुंचाते हुए रामनवमी से पहले मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कर दिया।

आगे उद्धव ठाकरे ने भाजपा और मोदी पर हमला बोलते हुते हुए कहा कि उन्होंने हमारा सुरक्षा में कटौती की। जो है उसे ले भी जाओ, हमारे सामने हमारी ढाल खड़ी है। वे सुरक्षित रहते हुए 56 इंच का सीना दिखाते हैं। हमारे किसान उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे। यह मेरी पिता द्वारा ढ़ी गई संस्कार की संपत्ति है। हम उनके विचारों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं’। वे जहां दंगा होता है वहां से भाग जानेवालों की औलादें हैं ऐसा भी उद्धव ठाकरे ने कहा।

आगे उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे इकबाल मिर्ची से जुड़े लोगों के साथ घूम रहे है।’ उनकी फोटो भी जारी की गई है। क्या आप इस लड़ाई के लिए तैयार हैं, जिन्हें जाना है वो अभी जाएं। बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि 100 दिन बकरी बनकर जीने के बजाय एक दिन बाघ बनकर जियो। इसलिए जिन्हें जाना है जाएं, बकरियाँ पहले ही भाग चुकी हैं ऐसा भी उद्धव ठाकरे ने कहा।

Advertisement

Related posts

तेलंगाना में बीजेपी का ‘स्ट्राइक रेट’ 900 के पार! हार के बावजूद ‘अच्छे दिन’ आते दिख रहे हैं

Deepak dubey

OBC Reservation: अगले 10 दिनों में कोर्ट में पेश होगा इम्पेरिकल डाटा

dinu

Coastal road project:- कोस्टल रोड परियोजना में सड़क के साथ मुंबईकरों को दर्जनों सुविधाएं मिलेंगी, जानिए खास सुविधाएं

Neha Singh

Leave a Comment