Joindia
नवीमुंबई

Navi Mumbai Metro 1 gets CMRS certificate, to be launched soon:नवी मुंबई मेट्रो एक को मिला सीएमआरएस प्रमाणपत्र,जल्द होगा शुभारंभ

Advertisement
बेलापुर से पेंधर तक यात्रियों को मिलेगा मेट्रो सुविधा

Advertisement
(Navi Mumbai Metro 1 gets CMRS certificate, to be launched soon)

नवी मुंबई। सिडको की नवी मुंबई मेट्रो परियोजना के रूट नंबर 1 पर सेंट्रल पार्क से बेलापुर स्टेशन के बीच यात्री सेवाओं को शुरू करने के लिए बुधवार 21 जून 2023 को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) द्वारा सीएमआरएस प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया गया है. जिसके बाद अब जल्द ही इस पूरे रूट नंबर 1 पर यात्रियों का आवागमन शुरू होगी।
सीएमआरएस प्रमाणपत्र प्राप्त होने के बाद सिडको के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल डिग्गीकर ने रूट नंबर 1 के मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया. सिडको द्वारा नवी मुंबई मेट्रो परियोजना के तहत नवी मुंबई के सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और सक्षम करने के लिए कुल 4 एलिवेटेड मेट्रो लाइनें विकसित की जा रही हैं. इनमें से बेलापुर से पेंधर तक के इस रूट नंबर 1 के क्रियान्वयन का कार्य सबसे पहले लिया गया. महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सिडको ने रूट नंबर 1 के कार्यान्वयन के लिए इंजीनियरिंग सहायक के रूप में महा मेट्रो को नियुक्त किया है. सिडको के मेट्रो रूट नंबर 1 के कार्यान्वयन के लिए सिडको को आईसीआईसीआई बैंक से 500 करोड़ रुपये का फाइनेंसिंग प्राप्त हुआ है. साथ ही वर्ष 2022-23 के सिडको के बजट में मेट्रो परियोजना के लिए समर्पित भूमि आवंटित करने का प्रावधान किया गया है. जिसके कारण परियोजना का चलनीकरण करके परियोजना के लिए फाइनेंसिंग आसान होगी. इससे पहले अक्टूबर 2021 में मार्ग संख्या 1 पर पेंधर से सेंट्रल पार्क तक 5 स्टेशनों के बीच यात्री सेवा शुरू करने के लिए सीएमआरएस प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था. अब रूट नंबर 1 पर पेंधर से बेलापुर स्टेशनों के बीच यात्री यातायात शुरू करने का सीएमआरएस सर्टिफिकेट मिल गया है. इससे पूरा रूट नंबर 1 जल्द ही यात्री यातायात के लिए चालू हो जाएगा।

बतादे कि नवी मुंबई शहर में परिवहन सेवा सक्षम करने के लिए सिडको ने 2011 में मेट्रो पेंधर से बेलापुर के बीच पहले चरण का काम शुरू किया गया था ।लेकिन नवी मुंबई मेट्रो कई कारणों से देरी से चल रही है। इस काम को पूरा करने और संचालन  के लिए  सिडको  तरफ से  महामेट्रो को नियुक्त किया।महामेट्रो द्वारा बेलापुर-पेंढर मार्ग के लिए काम शुरू करने के बाद काम पूरा किया गया | जिसके बाद सुरक्षा आयुक्त ने मेट्रो शुरू करने के लिए तीन महीने का समय भी दिया था। लेकिन विभिन्न कारणों से सिडको ने इसे शुरू नहीं कर पाया है । अब बेलापुर तक काम पूरा होने बाद बेलापुर से पेंडर तक मेट्रो का संचालन किया जाने वाला है |

महा मेट्रो करेगी फेज-1 का संचालन
नवी मुंबई में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए, सिडको नवी मुंबई मेट्रो के तहत 4 एलिवेटेड रूट विकसित कर रहा है। नवी मुंबई मेट्रो के प्रथम में चरण बेलापुर से पेंधर तक लगभग 11. 1 किमी है, जिसमें 11 स्टेशन और तलोजा में एक कार डिपो है। बेलापुर से पेंधर तक फेज-1 के संचालन का ठेका महा मेट्रो को दिया गया।

कम से कम 10 रुपए और अधिकतम 40 रुपए होगा किराया
सिडको एमडी डॉ संजय मुखर्जी के तरफ से हाल ही में दिए गए जानकारी में बताया गया था कि नवी मुंबई मेट्रो 1 में यात्रा के दौरान 2 किमी के लिए 10 रुपए किराया देना होगा ।जब की  2 से 4 किमी तक का किराया 15 रुपए ,4 से 6 के लिए 20 रुपए ,6 से 8 किमी के लिए 25 रुपए ,8 से 10 किमी के लिए 30 रुपए और 10 किमी से अधिक के लिए 40 रुपए देने होंगे।

Advertisement

Related posts

Two lovers committed suicide: घर वाले प्रेम विवाह में बने रोड़ा , नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पहाड़ी से कूदकर दम तोड़ा

Deepak dubey

Breakup के बाद मैंने भी सुसाइड का किया था विचार – Vivek Oberoi

Deepak dubey

कश्मीर फाइल्स की लड़ाई सड़क पर आई: अमरावती में फिल्म देख कर लौट रहे दो गुट आपस में भिड़े, 15 लोग हुए गिरफ्तार; इलाके में तनाव

cradmin

Leave a Comment