Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियामुंबई

Honey trap: हनी ट्रैप मामले में मुंबई की मशहूर मॉडल गिरफ्तार; बिकिनी पहनकर बुलाया और फिर कराया धर्म परिवर्तन 

Advertisement

मुंबई।(Honey trap)मुंबई में एक मॉडल को हनी ट्रैपिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कर्नाटक पुलिस ने की है. गिरोह ने पीड़ितों को इस्लाम अपनाने और खतना कराने की धमकी देकर उनसे भारी रकम वसूली। घटना बेंगलुरु के पुत्तेनहल्ली पुलिस स्टेशन की है. गिरफ्तार मॉडल का नाम नेहा उर्फ मेहर है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नेहा ही मुख्य आरोपी है।

पुलिस के मुताबिक, नेहा उर्फ मेहर टेलीग्राम के जरिए बेंगलुरु में 20 से 50 साल की उम्र के लोगों के संपर्क में थी। उसने इस बात का ध्यान रखा था कि वे सभी बहुत होशियार न हों। नेहा ने उन सभी को जेपी नगर स्थित अपने घर पर शारीरिक संबंध बनाने का लालच दिया था। घर पहुंचते ही वह बिकिनी पहनकर उन्हें घर में बुलाती थी।

इस बार उनका गैंग निजी पलों को कैमरे में कैद करता था. बाद में वे घर में घुसकर पीड़ित युवक और उसकी साथ में तस्वीरें और वीडियो बनाते थे। इसके बाद गिरोह के सदस्य पीड़ित का मोबाइल फोन ले लेते थे और उसमें सभी फोन नंबर लिख लेते थे। पीड़ितों से पैसों की मांग की गई. वे हमें भुगतान नहीं करने पर सभी फोन नंबरों पर निजी वीडियो और फोटो भेजने की धमकी देते थे।

CRIME : महिला की हत्या कर आरी से किए शरीर के 120 टुकड़े, रोज लगा रहा था टुकड़ों का ठिकाना, बचे हुए टुकड़े को ग्राइंडर में पीस दिया

Advertisement

Related posts

मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन: महाराष्ट्र के मंत्री केसी पाडवी के घर के बाहर आदवासियों का प्रदर्शन, FRA कार्यान्वयन की कर रहे हैं मांग

cradmin

भोजपुरी फिल्म स्टार सुदीप पांडेय का अपहरण

Deepak dubey

दिशा सालियान की मौत से जुड़ा केस: नितेश और नारायण राणे को सेशंस कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, अदालत ने कहा-सबूतों से न करें छेड़छाड़

cradmin

Leave a Comment