मुंबई ।(Manipur violence) पिछले 3 महीने से मणिपुर जल रहा है। दो महिलाओं को नग्न करके उनके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आने के बाद विश्व भर में देश की थू – थू हो रही है। इस मुद्दे को लेकर संसद में विपक्ष का पिछले 8 दिनों तक रणकंदन शुरू है। केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मोनी बाबा” बने हुए हैं। मणिपुर की स्थिति की समीक्षा करने के लिए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से मुलाकात करके उनको सांत्वना देने के लिए विरोधी दल की आघाड़ी “इंडिया” के 20 सांसद कल से 2 दिन के मणिपुर दौरे पर हैं।सांसदों के इस शिष्टमंडल में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता व सांसद अरविंद सावंत, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, राकांपा के मोहम्मद फैजल, तृणमूल कांग्रेस के सुष्मिता देव आदि का समावेश है।