Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियामुंबईराजनीति

If BJP is not defeated in Lok Sabha: लोकसभा में भाजपा पराभव नहीं किए तो तिहाड़ जाना होगा!, – प्रकाश आंबेडकर की सावधानी बरतने की चेतावनी

Advertisement

मुंबई – आगामी लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections)में मोदी को हटाना चाहते हैं, तो विपक्षी दलों को अब सीट बंटवारे में फंसने के बजाय मोदी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी चाहिए। (If BJP is not defeated in Lok Sabha)अन्यथा मोदी एक बार फिर बैठेंगे और उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को तिहाड़ जेल जाना होगा ।ऐसा सावधानी बरतने की चेतावनी वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने दी ।

वंचित बहुजन अघाड़ी की ओर से सोमवार को नागपुर के कस्तूरचंद पार्क में स्त्री मुक्ति दिवस सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस मौके पर बोलते हुए प्रकाश अंबेडकर ने मोदी के खिलाफ एकजुट हुए पार्टियों से एकजुटता दिखाने की अपील की। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया गया है।महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी मिलकर लड़ेगी । हालाँकि विभिन्न दल एक साथ आने से सीटो के बंटवारे की समस्या बन गई है ।प्रकाश अंबेडकर ने एकजुट दलों से ‘सीट आवंटन को गंभीरता से लिए बिना मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़ने’ की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में एक जाति का पुजारी नहीं बल्कि एक डिग्री वाला पुजारी होना चाहिए।प्रकाश आंबेडकर ने कहा की लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार विपक्षी दलों को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है।इसलिए सत्ता के लिए संविधान में विश्वास रखने वाली सभी पार्टियों को एक साथ आने की जरूरत है।कोई कहता है कि वे एक निश्चित सीट पर लड़ेंगे। कोई कहता है कि वे उस सीट पर लड़ेंगे। हम उनसे कह रहे हैं, पहले सीट छोड़ें। क्या आप पार्टी को बढ़ाना चाहते हैं या आप मोदी को हटाना चाहते हैं? इसलिए पार्टियां एकजुट होकर मोदी के खिलाफ ये रुख अपनाना चाहिए कि 2-4 सीटें कम भी आएं तो चलेंगे।

Advertisement

Related posts

Watch on CM Office: मुख्यमंत्री कार्यालय पर केंद्र की नजर

Neha Singh

MUMBAI: मुंबई की हवा में घुला है जहर, स्वास्थ्य पर बरपा रहा कहर, दिल्ली को भी छोड़ रहा पीछे

Deepak dubey

possibility of riots in maharashtra: महाराष्ट्र में दंगे बढ़ेंगे, ऐसा दबी आवाज में बोला जा रहा है!, अजीत पवार ने दी सतर्क रहने की चेतवानी

Deepak dubey

Leave a Comment