Joindia
क्राइमनवीमुंबई

Crime mumbai : लैपटॉप लोकेशन से लगा चोरों का सुराग , अंतरराज्यीय गिरोह के तीन गिरफ्तार, आठ मामलों का हुआ खुलासा

Advertisement

मुंबई। साइबर युग में इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों का उपयोग करते समय अपडेट रहना बहुत महत्वपूर्ण है। नवी मुंबई (navi mumbai)  (crime mumbai) के वाशी मे एक घंटे के अंतराल पर कार की खिड़कियां तोड़कर दो लैपटॉप चोरी किया गया था। इस मामले मे लैपटॉप (laptop chori) के लोकेशन सुविधा से पुलिस को सुराग लगा। जिसके मदद से पुलिस ने मुंबई छोड़कर जाने की तैयारी मे सीएसटीएम पहुचे अंतरराज्यीय गिरोह के तीन लोगों को वाशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

वाशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक शशिकांत चांदेकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मे सेनिथील दुरायरजन कुमार, मुर्ती रामासामी चिन्नाप्पन, शिवा विश्वनाथन का समावेश हैं। 10 तारीख की शाम को अमेय विचारे और अभिषेक वैखान ने अपनी कार विज्ञान सोसायटी, सेक्टर 17, वाशी में पार्क की। कुछ देर बाद अमेय अपना काम खत्म कर कार में बैठे तो देखा कि कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी हो चुका है। ठीक उसी समय इस स्थान से कुछ ही दूरी पर अभिषेक को भी यही अनुभव हुआ। उन्होंने अभिषेक का दूसरा लैपटॉप रिपेयरिंग के लिए दिया था। जब वह कार में लैपटॉप लेकर आया तो पता चला कि कार का शीशा टूटा हुआ है। जिसके बाद दोनों ने वाशी पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अमेय के लैपटॉप में ऐसा ऑटोमैटिक सिस्टम था कि लैपटॉप की लोकेशन मोबाइल से पता चल जाएगी या फिर लैपटॉप की लोकेशन बदलने पर भी मोबाइल पर मैसेज चला जाएगा। इसका फायदा पुलिस को जांच के दौरान हुआ और जब अपराध हुआ तो उपरोक्त सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। वहीं आरोपी की पहचान की पुष्टि के लिए नवी मुंबई, ठाणे, मुंबई इलाके के पुलिस स्टेशनों के रिकॉर्ड की जांच की गई. घटनास्थल पर आरोपी को पैदल जाते देखा गया। साथ ही वादी के चोरी हुए लैपटॉप की लोकेशन के बारे में भी वादी को बार-बार उसके आईफोन पर जानकारी मिलती रहती थी।इसी तरह 12 तारीख को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस इलाके की लोकेशन मिलते ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई वाशी पुलिस के पुलिस निरीक्षक संजय नाले (क्राइम )ने सहायक पुलिस निरीक्षक युवराज सालगुडे, पवन नांदरे , पुलिस उपनिरीक्षक निलेश बारसे, पुलिस कांस्टेबल सुनील चिकने, पुलिस नाईक दिलीप ठाकुर, पुलिस कांस्टेबल अमित खाड़े, केशव डागले ने की एक टीम भी रवाना हुई सौभाग्य से जब तक टीम रवाना नहीं हो गई। स्थान शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन के अंदर देखा गया है। रेलवे पुलिस की मदद से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो तीन लैपटॉप मिले। अमेय और अभिषेक का लैपटॉप भी वहीं था आरोपी तमिलनाडु राज्य के तिरची से आये थे. वे पिछले 20 दिनों में पूरे महाराष्ट्र में घूम चुके हैं इस दौरान पूछताछ में पता चला कि उन्होंने कार का शीशा तोड़कर वाशी, नवघर, मुलुंड, सीबीडी, नासिक, पुणे, पंढरपुर जैसे इलाकों से चोरी की थी और कुल 07 वारदातों का खुलासा हुआ है इसके अलावा पहले भी पता चला है कि आरोपियों ने पूरे भारत में इस तरह के अपराध किए है।

Shivsena (UBT): महाराष्ट्र मे भविष्य में दो ही नेता रहेंगे …शरद पवार और उद्धव ठाकरे!, संजय राउत का दावा

BJP vs SHIVSENA: आपके घर मे क्या चल रहा है वह देखे , संजय राउत ने अमित शाह पर कसा तंज 

Advertisement

Related posts

भाजपा-शिवसेना बालासाहेब की और मनसे के बीच महागठबंधन के संकेत

Deepak dubey

बीजेपी संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान बाहर ,देवेंद्र फडणवीस की बढ़ी ताकत

Deepak dubey

Mahavitaran power cut: पहली बारिश में महावितरण की बिजली कटौती से जनता बेहाल, वाशी कार्यालय पर मोर्चा निकालने की तैयारी

Deepak dubey

Leave a Comment