मुंबई – महाराष्ट्र मे भविष्य मे शिवसेना (Shivsena (UBT) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे(uddhav thackeray) ओर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (sharad pawar) यह दो ही नेता राजनीति मे कायम रहेंगे। ऐसा दावा शिवसेना नेता , सांसद संजय राऊत (shivsena UBT leader Sanjay raut) ने आज किया। उद्धव ठाकरे और शरद पवार यह दो नेता महाराष्ट्र मे आगे सफल दिखाई देंगे।
हाल ही में शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मुलाकात हुई थी। इस पर संजय राऊत ने उपरोक्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ”मैं शरद पवार को जानता हूं। अजित पवार और शरद पवार को कितना भी एक साथ देखा जाए, शरद पवार 2024 के चुनाव के नेतृत्व मे एनसीपी अजित पवार गुट को हराए बिना नहीं रहेंगे। कुछ पारिवारिक और संसथात्मक मुद्दे हैं।दोनों के मैदान के नीचे बारामती है। लेकिन शरद पवार बारामती को भी जीत लेंगे । शरद पवार महाराष्ट्र में भी होंगे।
BJP vs SHIVSENA: आपके घर मे क्या चल रहा है वह देखे , संजय राउत ने अमित शाह पर कसा तंज