Joindia
नवीमुंबईराजनीति

Today is auspicious day for all –CM Eknath Shinde:आज का दिन सभी के लिए शुभ है–मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Advertisement
नवी मुंबई । (Today is auspicious day for all —CM Eknath Shinde
Advertisement
) उल्वे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो बुधवार को तिरुमाला तिरुपति मंदिर के श्री वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर का भूमिपूजन किया गया ।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भूमिपूजन समारोह सभी के लिए खुशी लेकर आता है और आज का दिन सभी के लिए शुभ है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उस समय बोल रहे थे जब तिरुमाला तिरुपति मंदिर के श्री वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर का भूमिपूजन, जो कुल दस एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है, उल्वे, सेक्टर 12, नोड उल्वे, नवी मुंबई में किया गया।  इस अवसर पर पालक मंत्री उदय सामंत, सांसद श्रीरंग बारने, डॉ. श्रीकांत शिंदे, विधायक भरत गोगावले, महेंद्र थोरवे, महेश बाल्दी, प्रसिद्ध व्यवसायी रेमंड ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया, तिरुमाला मंदिर के अध्यक्ष वाई.वी.  सुब्बा रेड्डी और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, तिरुमाला ट्रस्ट के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। भूमिपूजन के मुख्य कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह भूमिपूजन समारोह है जो सभी को आनंदित करता है और आज पूरे महाराष्ट्र के लिए शुभ और गौरवशाली दिन है। हर कोई आंध्र प्रदेश राज्य में जाकर व्यक्तिगत रूप से तिरुपति बालाजी के दर्शन नहीं कर सकता है।  ऐसे समय में इस स्थान पर आकर तिरुपति बालाजी के दर्शन होंगे।  इस मंदिर को साकार करने के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।  अंत में मुख्यमंत्री शिंदे ने महाराष्ट्र में तिरुपति बालाजी का मंदिर बनाने के लिए तिरुमाला ट्रस्ट और इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त कियाइस अवसर पर तिरुमाला ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रेड्डी ने इस मंदिर के निर्माण के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
Advertisement

Related posts

50,000 Indians join SME Tide with V-KYC enabled digital experience: वी-केवाईसी सक्षम डिजिटल अनुभव के साथ एसएमई टाइड से जुड़े 50 हजार भारतीय, दिसंबर 2024 तक 10 लाख एसएमई को शामिल करने का लक्ष्य

Deepak dubey

कैमरे में कैद जानलेवा लड़ाई: कल्याण में एक शख्स ने दूसरे पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, बोनट पर लटके व्यक्ति को दूर तक घसीटा

cradmin

महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्यमंत्री बनेगी! उद्धव ठाकरे का बड़ा इशारा, कौन होगा चेहरा?

Deepak dubey

Leave a Comment