नवी मुंबई।(A young man died in a dispute over rickshaw parking in front of the shop)दुकान के सामने पार्क किए रिक्शा हटाने को लेकर हुए विवाद मे रिक्शा चालक की मौत होने का मामला तुर्भे स्टोर में समाने आया है। इस मामले आरोपी युवक को तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी अनुसार हत्या किये गए युवक का नाम दिनेश चव्हाण है। तुर्भे स्टोर सारमाई मंदिर के पास रहने वाला दिनेश चव्हाण ने अपना रिक्शा वही पास में एक भंगार के दुकान के सामने पार्क किया था। मंगलवार सुबह आरोपी दिनेश मौर्या को दुकान से सामान निकालना था इसके लिए रिक्शा चालक को रिक्शा हटाने के लिए कहा। इसको लेकर पहले दोनों के बिच बहस हो गया। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गया। इस दौरान आरोपी दिनेश मौर्या ने अपने पास के स्क्रू ड्राइवर से दिनेश चव्हाण के पेट में मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इस के बाद उसे तुरंत अस्पताल लेजाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद आरोपी खुद को तुर्भे एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया।इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घूमने ,सेल्फी लेने और बचाव देखने 15 हजार से अधिक इरशालवाड़ी पहुंचे, रायगड जिला प्रशासन हुआ सख्त