ठाणे। अंबरनाथ पूर्व शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की हद में शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपियों को 22 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों द्वारा पानी का मोटर चोरी की गई थी जिसके कारण आरोपियों द्वारा लाठी डंडों से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ पूर्व साई कृपा कॉलोनी में शुक्रवार देर रात दो शातिर चोर चोरी के इरादे से गये हुए थे। पानी का मोटर चोरी कर जा रहे थे कि क्षेत्र के लोगों ने उसे लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। इस पिटाई में दोनों युवकों के नाजुक अंगों में घातक चोट लगने की वजह से दोनों की मौत हो गयी।
शिवजीनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत व उनकी टीम द्वारा सीसीटीवी की जांच की गई जिसमें यह पाया गया कि दुर्गापाड़ा निवासी तीन लोगों ने मोटर चुराए जाने के कारण चोरों को लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत व उनकी टीम ने चौबीस घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने तीनों को 22 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।