Joindia
क्राइममुंबई

हनीमून की रात दुल्हन फरार,ससुराल वाले हुए कंगाल

Advertisement
Advertisement
मुंबई। अगर आप शादीशुदा हैं और दलालों के जरिए वर या वधू की तलाश कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि दलाल के माध्यम से शादी कराई और दुल्हन हनीमून की पहली रात ही घर से नकदी और जेवरात लेकर  भागने का मामला सामने आया है | इस मामले में आरोपी दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जब की फरार दुल्हन की तलाश पुलिस कर रही है |
शादी के बाद सुहागरात का सपना देखने वाले दूल्हे की किस्मत में कुछ बुरा लिखा था।यही वजह है कि  मलाड में एक ऐसी घटना हुई है जहां सुहागरात की रात नई दुल्हन ने घर से डेढ़ लाख रुपये और चार तोला सोना चुरा लिया |  इससे  दूल्हे  और उनके परिवार की शादी की खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई। इस मामले मे मलाड पुलिस स्टेशन  में शिकायत दर्ज कराने के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अब पुलिस ने दलाल कमलेश कदम को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस फरार दुल्हन की तलाश कर रही है |

डेढ़ लाख रुपए और  सोना देकर दुल्हन फरार
मलाड इलाके में रहने वाले युवक वृषभ मेहता की शादी नहीं हो पा रही रही । इसके लिए उन्होंने और उनके परिवार ने शादी कराने वाले एजंट  कमलेश कदम से मुलाकात की। कमलेश ने 15 हजार रुपये लिए और आशा गायकवाड नाम की इस 30 वर्षीय लड़की से मुलाकात कराई। मुलाकात और बातचीत के बाद ऋषभ मेहता और आशा गायकवाड़ ने शादी कर ली। लेकिन सुहागरात की रात इस दुल्हन ने मेहता परिवार को बड़ा झटका दिया | मलाड पुलिस के मुताबिक दुल्हन  डेढ़ लाख रुपये नकद और चार तोला सोना लेकर घर से भाग गई।

दलाल गिरफ्तार,दुल्हन  की तलाश शुरू
इस संबंध में मेहता परिवार ने मलाड पुलिस स्टेशन  में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में मलाड पुलिस ने शादी कराने वाले दलाल कमलेश कदम को गिरफ्तार किया है | मलाड पुलिस फरार पति की तलाश कर रही है। फिलहाल दलाल कमलेश कदम मलाड पुलिस की हिरासत में है और मलाड पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने कितने लोगों से शादी की और उसके साथ धोखा किया।

Advertisement

Related posts

Covid center scam: पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

Deepak dubey

Head of Department Fund: महाराष्ट्र में “विभागप्रमुख निधी” का नया विवाद

Deepak dubey

महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्यमंत्री बनेगी! उद्धव ठाकरे का बड़ा इशारा, कौन होगा चेहरा?

Deepak dubey

Leave a Comment