मुंबई । बढ़ती मंहगाई से चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है। (Inflation hit hard on makeup
महंगाई की मार से रोजमर्रा की चीजें भी अछूती नहीं रही हैं। खाद्य पदार्थो से लेकर मसाले सब महंगे हो गए हैं। लेकिन अब सुहागिनों के सजने-संवरने पर भी महंगाई की भारी मार पड़ी है। श्रृंगार पर महंगाई का टीका लगने से सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की कीमतें भी करीब 15 से 25 फीसद तक बढ़ गई हैं। साबुन, शैंपू, क्रीम, फेसवाश और हेयर कलर, काजल से लेकर बिंदी तक सब महंगे हो गए हैं। बढ़ती महंगाई से सजने-संवरने वाली महिलाओं पर इसका असर पड़ रहा है। जिससे महिलाओं व युवतियों को छोटे पैक से काम चलाकर समझौता करना पड़ रहा है।
महिलाओं के लिए सजना संवरना दिनचर्या में शामिल है। इसीलिए इसकी जरूरत उन्हें प्रतिदिन पड़ती है। इसके लिए इसकी खरीदारी भी समय-समय पर होती रहती है। करीब साल भर में महंगाई कास्मेटिक उत्पादों पर 15 से 25 फीसद तक बढ़ गई है। महंगाई को लेकर भले ही महिलाएं कुछ नहीं बोल पा रही हों, खरीदारी के दौरान मोलभाव करते समय उनका आक्रोश स्पष्ट दिख रहा है।
ब्रांडेड कंपनियों ने बढ़ाए दाम, कुछ ने घटा दी मात्रा
दुकानदार बताती हैं कि एक साल में सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की कीमतों काफी वृद्धि हुई है। बिंदिया से लेकर काजल, शैंपू, डियो, लिपस्टिक, हेयर आयल तक सब महंगे हो गए हैं। टैक्स व माल भाड़ा में बढ़ोत्तरी से कीमतों में उछाल आया है। वहीं कच्चे माल की कीमतों में इजाफा होने से भी उत्पाद महंगे हुए हैं। उनकी एमआरपी 15 से 25 फीसद तक बढ़ गई है।
महिलाएं खर्चों में कर रही कटौती
सजना संवरना महिलाओं का शौक होता है। कामकाजी महिलाएं इस पर ज्यादा ध्यान देती हैं। इसीलिए सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी मूलभूत जरूरतों में शामिल हो चुकी है। इसकी पूर्ति के लिए महिलाओं को घरेलू खर्चों में कटौती करनी पड़ रही है। महंगे उत्पादों के चलते अब उन्हें छोटे पैकों से काम चलाना पड़ रहा है। बार-बार मेकअप को कम करना पड़ रहा है।
सिंदूर 4.5 एमएल, 150, 170
क्रीम 25 ग्रा., 50, 56
हेयर आयल 100 एमएल, 85, 110
शैंपू 175 एमएल, 80, 112
फेसवाश 100 एमएल, 155, 175
टेल्कम पाउडर 100 ग्रा., 100, 132
फेस क्रीम 9 एमएल, 140, 170
काजल 3.5 एमएल, 175, 190
बाडी लोशन 400एमएल, 330, 385
हेयर कलर 70एमएल, 170, 190
हेयर कलर ब्रांडेड100एमएल, 550, 650
डियो 165 एमएल, 190, 220
नेल पेंट 9 एमएल, 110, 130
फेशियल किट 60 एमएल 350, 410
हेयर रिम्यूवर 30 ग्रा., 60, 80
हेयर सीरम 100एमएल, 230, 260
हेयर मास्क196 ग्रा., 650, 720
फाउंडेशन 25 एमएल, 300, 330
गुलाब जल 72 एमएल, 70, 85
बिंदिया 24 का पत्ता, 5, 10