Joindia
कल्याणठाणेबिजनेसमुंबईसिटी

Inflation hit hard on makeup: श्रृंगार पर पड़ी महंगाई की भारी मार, साल भर में 15 से 25 फीसद तक बढ़ गए भाव, महिलाएं कर रही छोटे पैक से समझौता

Advertisement

मुंबई । बढ़ती मंहगाई से चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है। (Inflation hit hard on makeup

Advertisement
)
महंगाई की मार से रोजमर्रा की चीजें भी अछूती नहीं रही हैं। खाद्य पदार्थो से लेकर मसाले सब महंगे हो गए हैं। लेकिन अब सुहागिनों के सजने-संवरने पर भी महंगाई की भारी मार पड़ी है। श्रृंगार पर महंगाई का टीका लगने से सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की कीमतें भी करीब 15 से 25 फीसद तक बढ़ गई हैं। साबुन, शैंपू, क्रीम, फेसवाश और हेयर कलर, काजल से लेकर बिंदी तक सब महंगे हो गए हैं। बढ़ती महंगाई से सजने-संवरने वाली महिलाओं पर इसका असर पड़ रहा है। जिससे महिलाओं व युवतियों को छोटे पैक से काम चलाकर समझौता करना पड़ रहा है।
महिलाओं के लिए सजना संवरना दिनचर्या में शामिल है। इसीलिए इसकी जरूरत उन्हें प्रतिदिन पड़ती है। इसके लिए इसकी खरीदारी भी समय-समय पर होती रहती है। करीब साल भर में महंगाई कास्मेटिक उत्पादों पर 15 से 25 फीसद तक बढ़ गई है। महंगाई को लेकर भले ही महिलाएं कुछ नहीं बोल पा रही हों, खरीदारी के दौरान मोलभाव करते समय उनका आक्रोश स्पष्ट दिख रहा है।

ब्रांडेड कंपनियों ने बढ़ाए दाम, कुछ ने घटा दी मात्रा

दुकानदार बताती हैं कि एक साल में सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की कीमतों काफी वृद्धि हुई है। बिंदिया से लेकर काजल, शैंपू, डियो, लिपस्टिक, हेयर आयल तक सब महंगे हो गए हैं। टैक्स व माल भाड़ा में बढ़ोत्तरी से कीमतों में उछाल आया है। वहीं कच्चे माल की कीमतों में इजाफा होने से भी उत्पाद महंगे हुए हैं। उनकी एमआरपी 15 से 25 फीसद तक बढ़ गई है।

महिलाएं खर्चों में कर रही कटौती

सजना संवरना महिलाओं का शौक होता है। कामकाजी महिलाएं इस पर ज्यादा ध्यान देती हैं। इसीलिए सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी मूलभूत जरूरतों में शामिल हो चुकी है। इसकी पूर्ति के लिए महिलाओं को घरेलू खर्चों में कटौती करनी पड़ रही है। महंगे उत्पादों के चलते अब उन्हें छोटे पैकों से काम चलाना पड़ रहा है। बार-बार मेकअप को कम करना पड़ रहा है।

सिंदूर 4.5 एमएल, 150, 170

क्रीम 25 ग्रा., 50, 56

हेयर आयल 100 एमएल, 85, 110

शैंपू 175 एमएल, 80, 112

फेसवाश 100 एमएल, 155, 175

टेल्कम पाउडर 100 ग्रा., 100, 132

फेस क्रीम 9 एमएल, 140, 170

काजल 3.5 एमएल, 175, 190

बाडी लोशन 400एमएल, 330, 385

हेयर कलर 70एमएल, 170, 190

हेयर कलर ब्रांडेड100एमएल, 550, 650

डियो 165 एमएल, 190, 220

नेल पेंट 9 एमएल, 110, 130

फेशियल किट 60 एमएल 350, 410

हेयर रिम्यूवर 30 ग्रा., 60, 80

हेयर सीरम 100एमएल, 230, 260

हेयर मास्क196 ग्रा., 650, 720

फाउंडेशन 25 एमएल, 300, 330

गुलाब जल 72 एमएल, 70, 85

बिंदिया 24 का पत्ता, 5, 10

हनीमून की रात दुल्हन फरार,ससुराल वाले हुए कंगाल

Advertisement

Related posts

हैरिटेज बिल्डिंग में चूहों की दुर्गंध, सीएसएमटी में मरे हुए चूहों की बदबू से रेलकर्मियों और यात्रियों को हो रही परेशानी, सफाई संस्था के काम पर सवाल, 100 से अधिक मरे हुए चूहे मिले

Deepak dubey

Trade in fake notes on Chinese paper: चीनी कागज पर नकली नोटों का कारोबार, नौकरी नहीं मिली तो खोल दी ‘नोटों’ की फैक्ट्री, 500, 200 के नोट छपाई गिरोह से 6 गिरफ्तार,

Deepak dubey

बॉम्बे हाईकोर्ट से मलिक को बड़ा झटका: अदालत ने ED की गिरफ्तारी को अवैध बताने वाली याचिका की खारिज, फडणवीस बोले-अब ले लेना चाहिए इस्तीफा

cradmin

Leave a Comment