मुंबई। राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग के अधीन महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमीने (maharashtra state urdu sahity academy)गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को शाम 6 बजे गेटवे ऑफ इंडिया( getaway of india) पर ग्यारहवें अखिल भारतीय मुशायरा ‘जश्न-ए-हिंदुस्तान’ (akhil bhartiya muhavara ‘jashn e hindustan) का आयोजन किया है। मुशायरे में देशभर के 17 नामी शायर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश सभी के लिए खुला है।
वसीम बरेलवी, कलीम समर, मदन मोहन दानिश, शारिख कैफी, रणजीत चौहान, हमिद इक्बाल सिद्दीकी, शाहिद लतीफ, कैसर खालिद, कमर सिद्दीकी, डॉ. जाकिर खान जाकिर, समीर सावंत, डॉ. प्रज्ञा विकास, महशर फैजाबादी, नजर बिजनौरी, उबैद आजम आजमी मुशायरा करेंगे. अतहर शकील सुत्रसंचालन करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ साहित्य क्षेत्र के कई उल्लेखनीय लोग इस कार्यक्रम में निमंत्रीत है। 2013 से हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर गेटवे ऑफ इंडिया पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले में आयोजित मुशायरा कार्यक्रम की तर्ज पर मुंबई मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। देश भर के नामी शायर इन मुशायरों में उर्दू साहित्य, शेरोशायरी पेश करते हैं।