Joindia
कल्याणक्राइमदेश-दुनियामुंबई

‘स्पेशल 26 ‘ के लुटेरों पर पुलिस की रेड, गिरोह के आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

मुंबई। ‘स्पेशल 26’ के तर्ज पर खुद को आयकर अधिकारी बताकर एक ज्वेलर्स व्यवसायी के घर पर छापा मारा और व्यवसायी के 18 लाख रुपये लूट लिए। यह जेवरात व्यवसायी ने अपनी बेटी की शादी के लिए एकत्र किए थे। इस मामले मे व्यवसायी ने सायन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 8 फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने इस गिरोह के पास से आयकर विभाग के दो पहचान पत्र बरामद किये हैं।

डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि 26 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे शिकायतकर्ता श्रीलता पटवा के घर में चार लोग आयकर अधिकारी बनकर घुसे। इस बार उसने अपना पहचान पत्र दिखाकर यह कहकर घर में प्रवेश किया कि वह आयकर अधिकारी है। इसके बाद उसने घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें एक तरफ बैठा दिया। आरोपियों ने कहा कि घर में जितनी नकदी और आभूषण हैं उन्हें बाहर रख देना। जिससे भयभीत परिवार ने आरोपियों के कहे अनुसार नकदी व आभूषण निकालकर अपने सामने रख लिए।इसके बाद उन्होंने पटवा परिवार द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेजों की जांच की और बताया गया कि आपको आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद कानूनी मामले निपटाने के लिए आरोपी पटवा के बेटे को अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी सारी संपत्ति लेकर फरार हो गये इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें आयकर अधिकारी ,एक मुखबिर भी शामिल हैं। पटवा के बेटे के दोस्तों ने आरोपियों को इसकी जानकारी थी दी। उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपियों ने कहीं और भी इस तरह से लूटपाट तो नहीं की है।

Advertisement

Related posts

भाजपा अब भारतीय जनता लॉन्ड्री हो गई

vinu

ISIS: आईएसआईएस का दामन थाम रहे सिमी सदस्य, मुलुंड ब्लास्ट का आरोपी कैम बशीर भी आईएसआईएस ट्रेनिग में हुआ था शामिल

Deepak dubey

Varsoli beach: स्वच्छता अभियान में वरसोली समुद्र किनारे मिला दस किलो चरस के पैकेट, पैकेटों को रायगढ़ पुलिस को सौंपा

Deepak dubey

Leave a Comment