रायगढ़। श्रीवर्धन तालुका के हरिहरेश्वर रोड स्थित साईगांव (Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi shot dead)में एक मां की उसके ही बेटे द्वारा हत्या की दिल दहला देने वाली घटना घटी है । आरोपी यहीं नहीं रुका तो उसने अपने पिता के सिर पर भी वार कर उन्हें घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश रमेश शिर्के ( 32) को हिरासत में लिया है।
रमेश गोविंद शिर्के (65, निवासी साईगांव) ने श्रीवर्धन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि राजेश ने बेड बोर्ड से उनकी मां के सिर, चेहरे और पैर पर वार कर उनकी हत्या कर दी।
मृतक महिला की पहचान रेखा रमेश शिर्के (उम्र 53 वर्ष) के रूप में हुई है। इस मामले में उपविभागीय पुलिस अधिकारी पी. आर। स्वामी और सहायक पुलिस निरीक्षक पी.एम. चौधरी ने घटना स्थल का दौरा किया। सहायक पुलिस निरीक्षक आर.सी. कदम ये कर रहे हैं।