अगले 10 दिन में डंपिंग बंद नहीं हुई तो करेंगे पुरजोर विरोध:- रोहिदास मुंडे
दिवा | चुनाव नजदीक आते ही दिवा डम्पिंग ग्राउंड बंद करने का फर्जी आश्वासन बार बार दिया जाता है | इस संबंध में दिवा बीजेपी ने ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर को एक लिखित निवेदन दिया है और कहा गया था कि अगले दस दिनों में विधायक संजय केलकर व ठाणे शहर जिलाध्यक्ष विधायक निरंजन डावखरे, पूर्व गुट नेता मनोहर डुंबरे, मिलिंद पाटणकर, नारायण पवार व दिवा नगर अध्यक्ष रोहिदास मुंडे के नेतृत्व में ठाणे शहर के लोग धरना-प्रदर्शन करेंगे। दिव्या और भाजपा ने डंपिंग के खिलाफ आज धरना शुरू किया.इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त प्रशासन एवं दिवा वार्ड समिति फारूक शेख की मध्यस्थता से कहा गया कि इस संबंध में तत्काल निविदा निकाली गयी है और आश्वासन के बाद हम जल्द से जल्द दिवा डंपिंग रोकेंगे, कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और थोड़ी देर बाद रिहा कर दिया। इस समय, भाजपा ने पालिका को गंभीर चेतावनी भी जारी की प्रशासन को दिया गया है कि अगर अगले दस दिन में कूड़ा डंपिंग बंद नहीं किया गया तो दिव्या के लोग फिर से सड़क पर उतरकर हिंसक विरोध प्रदर्शन करेंगे युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन भोईर महिला अध्यक्ष ज्योति पाटिल ,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रौशन भगत ,दिवा उपाध्यक्ष महेंद्र भगत, सीमा भगत ,पंकज सिंह, वीरेंद्र गुप्ता ,अवधराज राजभर ,युवा नेता विशाखा दांडेकर ,अमिता तांबे ,जिनाल सोलंकी ,मुकेश जायसवाल, जिलाजीत तिवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।