Advertisement
Advertisement
मनपा ने प्रत्येक विसर्जन स्थल पर अलग-अलग वाहन भी तैनात किए थे और सम्मानजनक तरीके से निर्माल्य एकत्र किया था। एनएमएमसी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमने अब तक कुल 48 टन और 500 किलोग्राम गीला निर्माल्य एकत्र किया है।विसर्जन के सातवें दिन मनपा ने सभी स्थलों से लगभग 3 टन और 915 किलोग्राम निर्माल्य एकत्र किया। 10वें दिन के विसर्जन या अनंत चतुर्दशी के लिए मनपा पर्याप्त व्यवस्था करेगा क्योंकि बड़ी मात्रा में निर्माल्य विसर्जित होने की उम्मीद है।