मुंबई। मुंबई में कोरोना वैरिएंट जेएन.1(Corona variant JN.1)के 19 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 8 जनवरी की रिपोर्ट में 22 मरीज मिले थे। इसके बाद जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट(genome sequencing report)से नए मरीजों की पहचान हुई है। इसलिए कहा जा रहा है कि यह वही स्थिति है कि मुंबई में कोरोना वैरिएंट हाथ-पैर मार रहा है।
वैरिएंट जेएन.1(Corona variant JN.1)देश में तेजी से फैल रहा है। साथ ही कुछ मरीजों की मौत भी हो चुकी है। राज्य में जेएन वैरिएंट के मरीज भी पाए गए हैं। वर्तमान में राज्य में 250 जेएन वैरिएंट के मरीज पाए गए हैं। सोमवार को मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 19 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। इनमें से 4 मरीज मुंबई से बाहर के हैं, जबकि मुंबई में जेएन.1 वैरिएंट के 15 मरीजों में हल्के लक्षण हैं। इनमें से चार प्रभावित मरीज कई बीमारियों से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये मरीज एक दिसंबर से 15 जनवरी के बीच के हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जेएन वैरिएंट तेजी से फैल भी रहा है, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है।