Joindia
सिटीकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबई

NAVI MUMBAI: पनवेल – दिवा रेलवे लाइन पर आरओबी और एनएच4 के शेष निर्माण का रास्ता हुआ साफ , तलोजा नोड का विकास होगा तेज

नवी मुंबई। पनवेल – दिवा रेलवे मार्ग और एनएच 4 पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है । निर्माण में बाधा बनी जमीन सिडको को प्राप्त होने की जानकारी सिडको एमडी डॉ. संजय मुखर्जी ने दी है ।

रेल ओवर ब्रिज निर्माण में बांधा बनी जमीन मिलने के बाद एमडी डॉ संजय मुखर्जी ने ट्वीट के माध्यम से भी बताया है कि बताते हुए खुशी हो रही है कि कोर्ट के आदेश से सिडको को दिवा-पनवेल रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज (आरओबी) और एनएच4 पर शेष रोड के निर्माण को प्रभावित करने वाली एक महत्वपूर्ण भूमि सिडको को पर कब्जा मिल गया है।उन्होंने बताया कि दोनों परियोजनाएं जो कि आंशिक रूप से पूरी की गई हैं परियोजना के एक साल के भीतर पूरा होने और पंचानंद, तलोजा और खारघर नोड के बीच 845.9 मीटर की सीधी सड़क संपर्क स्थापित होने की उम्मीद है। भविष्य में, तलोजा निवासियों के लिए नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए यह सबसे निकटतम मार्ग होगा।डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा कि यह न केवल तलोजा नोड के समग्र विकास को गति देगा बल्कि निवासियों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होगा।बतादे कि इस ब्रिज का निर्माण सिडको कर रहा था लेकिन इस का मामला काफी समय से कोर्ट में प्रलंबित होने के कारण रुका हुआ था |लेकिन अब कोर्ट से आदेश होने के बाद जमीन सिडको के कब्जे में आ गया है | इसके बाद अब सिडको के तरफ से निर्माण करने का रास्ता साफ़ हो गया है |

Related posts

कैसे कम होगी वेटिंग लिस्ट, जब डायलिसिस मशीनों की है कमी, मनपा अस्पतालों में मरीजों की हो रही दुर्दशा

Deepak dubey

SUICIDE: कर्ज से परेशान स्कूल वैन चालक ने लगाई फांसी 

Deepak dubey

ठाणे की मतदाता सूची से 8.18 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए bujh

Deepak dubey

Leave a Comment