मुंबई। अभिनेता सलमान खान(Actor salman khan)के घर पर हुई फायरिंग केस में गिरफ्तार आरोपी ने एक बड़ा खुलासा किया है राजस्थान से गिरफ्तार आरोपी रफीक चौधरी ने पुलिस के सामने जो खुलासा ककिया है जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई है 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करने से पहले वहां की रेकी की गई थी इस बात का खुलासा तो पहले ही हो गया था, लेकिन अब पता चला है कि सलमान के अलावा दो और अभिनेताओ के घर की रेकी की गई थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच(Mumbai crime branch)ने आरोपी रफीक चौधरी को दो दिन पहले ही राजस्थान से गिरफ्तार किया है रफीक ने गोली चलाने वाले आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग के लिए पैसे मुहैया करवाए थे गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी रफीक को मुंबई लेकर आ गई है खुद रफीक ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सिर्फ सलमान खान की ही नहीं, उनके साथ-साथ दो और एक्टर्स के घर की रेकी की थी। सलमान खान फायरिंग केस में अब तक 5 गिरफ्तारी की जा चुकी हैं। एएनआई ने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर की है कि रफीक की नजर सलमान के अलावा दो और एक्टर के घर पर टिकी थी उन्होंने दो और एक्टर के घर की रेकी की थी। हालांकि अभी तक दोनों एक्टर के नाम सामने नहीं आए हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि 14 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के घर पर दो बाईक सवार लोगों ने फायरिंग की थी।