Joindia
कल्याणक्राइमठाणेमुंबई

TULSI EXPRESS: तुलसी एक्सप्रेस में मॉडल से दरिंदगी,चलती ट्रेन में किया रेप

Advertisement

मुंबई। यूपी के प्रयागराज जा रही तुलसी एक्सप्रेस(Tulsi express)मे मॉडल के साथ दरिंदगी किए जाने का मामला सामने आया है चलती ट्रेन में एलटीटी से ठाणे(LTT to Thane)  के बीच अज्ञात दरिंदे ने मॉडल को बेहोश कर उसके साथ रेप किया। मॉडल ने एक महीने बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ग्वालियर जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसके बाद जीरो एफआईआर दर्ज कर ठाणे जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है।

Advertisement

मॉडल महिला द्वारा दिए गए बयान के अनुसार 10 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस(Lokmanya Tilak Terminus)    पर तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन मे सवार हुई थी। ट्रेन के रवाना होने के आधे घंटे बाद महिला को बेहोश कर उसके साथ अज्ञात व्यकती द्वारा दुष्कर्म किया गया। महिला मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुचने के 39 दिन बाद 19 अप्रैल को ग्वालियर जीआरपी से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद मामला अब ठाणे जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया है। ठाणे जीआरपी ने मामला दर्ज कर अब जांच शुरू कर दिया है। अभी तक की जांच मे पुलिस के पास तिलक नगर टर्मिनस सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है और पुलिस ने तुलसी एक्सप्रेस और उसी समय स्टेशन से रवाना होने वाली दो रेलगाड़ियों की आरक्षण सूची की जांच की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मोबाइल फोन रिकॉर्ड और तकनीकी सबूत एकत्र कर रही है। सूत्रों की माने तो महिला द्वारा किए गए शिकायत को लेकर भी संदेह है क्योंकि महिला ने शिकायत मे अभी तक अपना पीएनआर नंबर भी उपबद्ध नहीं कराया है।

Advertisement

Related posts

big news! Documents worth 150 crores in the hands of ED, will Thackeray Group’s problems increase?:बड़ी खबर! ईडी  के हाथ लगे 150 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज, बढ़ेगी ठाकरे ग्रुप की मुश्किलें?

Deepak dubey

Pune Isis Module: आतंकियों को मिल रहा था रेलवे का फंड, लापता रेलवे क्लर्क की तलाश मे एनआईए

Deepak dubey

हीरे चुराने वाले कर्मचारी के तलाश में जुटी पुलिस

Deepak dubey

Leave a Comment