मुंबई। मोबाइल पर पॉर्न फिल्म(porn film)देख उसका एक्ट करते हुए 13 वर्षीय नाबालिग द्वारा अपनी बड़ी बहन के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है इस मामले मे वाशी मनपा अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वाशी पुलिस ने बलात्कार और पोकसों का मामला दर्ज कर खानदेश्वर पुलिस को ट्रांसफर किया है।
जानकारी अनुसार पनवेल मे एक छोटे से कमरे मे रहने वाले माता पिता घरों मे काम करते है ऐसे मे घर मे 13 वर्षीय लड़का ओर 15 वर्षीय लड़की घर मे अकेले रहते थे। दोनों भाई-बहन ने दिसंबर के महीने में मोबाइल पर पोर्न देखा था और उसी तरह करने की कोशिश की थी। लेकिन उस समय दोनों को ऐसा करना मुश्किल लगा उस समय नहीं किए, लेकिन जनवरी के महीने में पीड़िता ने दावा किया कि उसके छोटे भाई ने उसके साथ जबरदस्ती की। जब उसका पीरियड नहीं आया तब उसने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया और फिर माता-पिता उसे वाशी मनपा अस्पताल ले गए। अस्पताल मे उसका मेडिकल जांच होने पर खुलासा हुआ। जिसके बाद वाशी पुलिस ने मामला दर्ज कर अब खंडेश्वर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।